छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सूरजपुर: महाशिवरात्रि पर भोड़िया बाबा धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब।

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ सूरजपुर

महाशिवरात्रि पर भोड़िया बाबा धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब।

hotal trinatram
Shiwaye


 सूरजपुर/ओड़गी / ब्लाक मुख्यालय ओड़गी के प्रसिद्ध भोड़िया  बाबा धाम है धाम में पहुंचने के लिए दो सो सीढ़ी चढ़कर धाम लोग मत्था टेकते हैं बुजुर्गों का कहना है भोड़िया बाबा धाम में मनोकामना पूर्ण करने के लिए लोग सफेद बकरे का भी मन्नत रखते हैं मन्नत पूरी होने के बाद सफेद बकरे का बलि देते हैं श्रद्धालुओ का  लगातार मनोकामना पूर्ण हो रहा है  इस महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में भोड़िया बाबा धाम पहुंच कर मत्था टेक भोड़िया बाबा विकास समिति के द्वारा जगराते का भी कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था ।

इस मौके पर श्रद्धालु गढ़ दर्शन करने के पश्चात जगराते का भी आनंद लिए समिति के सदस्यों के द्वारा श्री रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया था जिसमें 49 मंडलियों के द्वारा पंजीयन कराया गया था आयोजन मंडली में 27 मंडली पहुंचे थे मंडलियों के द्वारा रात भर अपना प्रतिभा दिखाते रहे  इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं गढ़ भी उपस्थित होकर आनंद लेते रहे इसके पश्चात समिति के सदस्यों के द्वारा  साधना मानस मंडली आमापारा बैकुंठपुर को प्रथम इनाम दिया गया समिति के सदस्यों के द्वारा इन्हें 84 अंक दिया गया था, नवदुर्गा मंडली बांसापारा द्वितीय स्थान दिया गया उन्हें समिति के सदस्यों के द्वारा 83अंक दिया गया था ,प्रगति मानस मंडली रनई को तृतीय स्थान दिया गया समिति के सदस्यों के द्वारा उन्हें 82 अंक दिया गया । इसके पश्चात महिला मंडली के द्वारा भी अपना प्रतिभा दिखाएं जागृति महिला मंडली खोड़ प्रथम स्थान ,शिव संदेशा महिला मंडली पीपरा द्वितीय स्थान, जय दुर्गा महिला मंडली कछार तृतीय स्थान की प्राप्ति किए ,वही बालक मंडली के द्वारा भी अपना प्रतिभा दिखाए जिसमें प्रथम स्थान शिव सकती बाल मंडली सावारावा, द्वितीय स्थान हरि ओम बाल मंडली तुम्बीबारी पूटा, तृतीय स्थान बालक मंडली आनी बैकुंठपुर मिला वही बालिका मंडली में प्रथम स्थान सरस्वती बालिका मंडली धुधरा , द्वितीय स्थान संस्कृति बालिका मंडली भुनेश्वरपुर तृतीय स्थान सती पूज्य बालिका मंडली भुनेश्वर पुर की प्राप्ति किए ।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

*महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए उमड़े श्रद्धालु*

महाशिवरात्रि के अवसर पर भोड़िया धाम विकास समिति के सदस्यों के द्वारा भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किए इस मौके पर समिति के सदस्यों के द्वारा सुबह से लेकर रात्रि कालीन तक भंडारे का महाप्रसाद श्रद्धालुओं को ग्रहण करराते रहे इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के संरक्षक धर्म प्रसाद राजवाड़े ,ददई कुशवाहा रामभरोस गुड्डू सुखदेव कुंजलाल यादव , हरि नारायण दुबे, भुनेश्वर यादव, शिवबालक राम यादव, गौरी सिंह ,राजेश तिवारी,गौतम कुशवाहा, शैलेश सिंह, संजय यादव ,बलराम सोनी, राकेश पाण्डेय ,दानी पाण्डेय , प्रदीप द्विवेदी, आशीष प्रताप सिंह, मोहन राजवाड़े, संतोष रजवाड़े, धरमराज पावले, रामपाल राजवाड़े, मंगल राजवाड़े, सिनोद गुप्ता, कुलदीप राजवाड़े, कपिल देव राजवाड़े, प्रमोद कुमार सिंह, पुरुषोत्तम रजवाड़े, संजय राजवाड़े, लोकेश गुर्जर, चंद्रभान रजवाड़े, महेंद्र राजवाड़े, रूप लाल राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, रामेश्वर यादव, अवध प्रजापति, रूद्र प्रसाद, देवदारी राजवाड़े , गीता प्रसाद राजवाड़े,भोड़िया बाबा धाम विकास समिति के भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!