छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

विश्रामपुर : सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेंदु सपरिवार कोरोना संक्रमित पाए गए।

गोपाल सिंह विद्रोह प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़

hotal trinatram
Shiwaye
nora
899637f5-9dde-4ad9-9540-6bf632a04069 (1)

सूरजपुर सीएसपी जेपी भारतेंदु सपरिवार कोरोना संक्रमित पाए गए

बिना मास्क पहने वालों के खिलाफ 500 रू का जुर्माना वसूली करने नायब तहसीलदार, थानेदार, सीएमओ,सचिव टीम सड़क पर

प्रदेश खबर बिश्रामपुर – कोविड-19 का खतरा कोयलांचल क्षेत्र में में बढ़ता ही जा रहा है। आज इसी कड़ी में सूरजपुर सीएसपी सपरिवार करोना पॉजिटिव पाए गए। तो वही क्षेत्र में बढ़ते कोविड-19 का बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ ₹ 500 -500 रू का जुर्माना लगाने हेतु सड़कों में उतरे।

जानकारी के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में कोविड-19 सेंटर के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक 1 मार्च 2021 से 24 मार्च के बीच 125 लोग कोविड-19 का संक्रमित पाए गए है । इसी कड़ी में सूरजपुर सी एस पी श्री जेपी भारतेंदु दो बच्चे पत्नी सहित कोविड-19 का संक्रमित पाए गए है। आज खुद को असहज पाए जाने पर श्री भारतेंदु ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 का टेस्ट कराया जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अपने परिवार को भी टेस्ट कराया जिसमें सभी संक्रमित पाए जाने पर होम क्वॉरेंटाइन किए गए। उल्लेखनीय है कि 1 मार्च से 24 मार्च के बीच क्षेत्र में 125 संक्रमित व्यक्ति पाए गए । इसके बाद भी लो लोग सावधानियां बरतने की बजाय कोविड-19 का मजाक उड़ा रहे हैं। समाजिक दूरी का तो कोई अता पता नहीं और न कोई मास्क लगा रहा है न हाथों को सैनिटाइज कर रहा है। मास्क पहनने वालों लोगो को लोग ही मजाक उड़ा रहे हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज पिलखा नायब तहसीलदार अमित केरकेटा, बिश्रामपुर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर, सहायक उपनिरीक्षक उमेश सिंह, शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत सचिव धनेश्वर प्रजापति, नगर पंचायत बिश्रामपुर सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का की टीम ने 11 बजे से लेकर 4बजे के बीच चिलचिलाती धूप में बिना मास्क पहन कर आने जाने वाले वाहन चालकों को धर पकड़ कर 500 -500 रू का जुर्माना लगाया ।जिससे बिना मानने वालों में खलबली मच गई। इस संबंध में नायब तहसीलदार पिलखा अमित केरकेटा ने कहा कि आज किसी हाल में किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितनी भी पहुंच रखता हो । शनिवार से बिना मास्क पहने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी 500 -500 रुपए का जुर्माना वसूली किया जाएगा ।आज की मुहिम से लोगो में दहशत दिखा यदि यही दहशत बना रहे तो बहुत जल्द लोग मास्क पहनना सीख जाएंगे।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

वैक्सिंग का स्टॉक पर्याप्त – डॉक्टर सिंह
इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारीडॉ प्रशांत सिंह से पूछने पर बताया कि पिछले 1 मार्च से वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। इस वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत 1 मार्च से 60 वर्ष के ऊपर उम्र के 2880 एवं 45 से 59 वर्ष के उम्र वालों को 1492 कुल 4371 वैक्सिंग का टीकाकरण किया जा चुका है । डॉक्टर सिंह ने बताया कि वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त है । पूर्व में 6 सप्ताह के अंदर टीकाकरण का दूसरा चरण निर्धारित था जो अब 8 सप्ताह का रखा गया है। वैक्सीन स्टॉक पर्याप्त है कोई अफवाह में ना जाए अपने चरण का इंतजार करें। वैक्सिंग टीकाकरण अवश्य कराएं।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!