कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

कोरबा: कटघोरा पुलिस नगर सुरक्षा को लेकर हुई सख्त, नगर की सभी सीमाओं पर कड़ी पहरेदारी..

कोरबा: कटघोरा पुलिस नगर सुरक्षा को लेकर हुई सख्त, नगर की सभी सीमाओं पर कड़ी पहरेदारी..

hotal trinatram
Shiwaye

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा/कटघोरा:- नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कटघोरा पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है नगर के सभी सीमाओं पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी देखने को मिल रही है।उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर थाना कटघोरा प्रभारी श्री अविनाश सिंह जी के नेतृत्व में नगर की सुरक्षा में तड़गे इंतजामात किये हुए हैं। लॉकडाउन प्रोटोकॉल के तहत अनावश्यक रूप से किसी को भी घरों से निकलने की इजाजत नही है।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी परवाह किये बगैर नगर की सुरक्षा में चौबीसों घण्टे सेवाएं देने में लगे हुए हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़ो में लगातार इजाफा हो रहा है।जिला कलेक्टर किरण कौशल ने 12 अप्रैल से जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी,जिले के सभी शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

शहर कटघोरा में भी लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजामात बने हुए हैं।थाना प्रभारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में शहर के सभी सीमाओं पर आने जाने वालों पर तगड़ी पहरेदारी रखी हुई है।

बिना कारण बेवजह घूमने वालो को पुलिस कड़ी फटकार लगाकर घरों में रहने की समझाईश दे रही है और दुबारा बेवजह घूमते पाए जाने पर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उलंघन मानते हुए पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर सकती है।सभी अपने घरों में रहकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा तय कर शासन के कार्यो में सहयोग प्रदान करे ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते आकड़ो में गिरावट आने के साथ रोकथाम हो सके।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

थाना कटघोरा प्रभारी अविनाश सिंह जी ने नगरवासियों से अपील की है कि सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।बेवजह घरों से निकलकर अपनी व अपने परिवार को खतरे में ना डाले,नगर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।बिना वजह घूमते पाए जाने पर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उलंघन मान पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है। आप सभी से निवेदन है घरों में रहकर सुरक्षित रहे और पुलिस का सहयोग करे।

खतरनाक वायरस के बीच पुलिस हमारी सुरक्षा में चौबीसों घण्टे सेवाएं दे रही है।परिवार से दूर रहकर पुलिस कर्मी इस जानलेवा वायरस से अपनी परवाह किये बगैर हमारी सुरक्षा में लगातार ततपर हैं।ऐसे खतरनाक हालतों में हमें एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए और इस वायरस की रोकथाम में सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।इस वायरस को हम सब मिलकर ही नष्ट कर सकते हैं।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

Haresh pradhan

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!