
कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा
गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन एवं बिक्री की जानकारी ली
बेमेतरा – कलेक्टर एल्मा ने जिलें के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, नगर पालिका, कृषि, पशुपालन एवं कोआपरेटिव सोसायटी के अधिकारियों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। बैठक में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों में गोबर खरीदी के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्रय की जानकारी ली। उन्होने कहा कि जुलाई पखवाड़ा शुरु हो गया हैं, जिन गौठानों में पिछड़े पखवाड़ा में गोबर की खरीदी कम की गई थी उसमें तेजी लाएं। गोठानों में गोबर की नियमित खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होनें नगरीय निकाय, कृषि, कोआपरेटिव सोसायटी के अधिकारी को आपस में समन्वय करने को कहा। उन्होनें उप संचालक पशुपालन को गौठानों में पशुओं के लिए हराचारा उत्पादन करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, सभी जनपद सीईओ, उप संचालक कृषि एमडी डड़सेना, पशुपालन विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होनें रीपा में चल रही आर्थिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए ग्राम झालम के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में बनाई जा रही गोबर पेंट और उसकी विक्रय के बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि रीपा में 10 हजार लीटर पेंट का उत्पादन किया गया है जिसमें से 7 हजार लीटर पेंट विभिन्न विभागों ने क्रय किया हैं और 3 हजार लीटर पेंट शेष है। उन्होनें निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यू, पीएचई, हाउसिंग बोर्ड व अन्य विभागों से शासन की मंशानुरूप सरकारी निर्मित भवनों में गोबर पेंट क्रय कर उसका उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होनें गोबर पेंट को स्थानीय बाजार के हार्डवेयर, पेंट बिक्री दुकानों से संपर्क कर बेचने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें खाद बीज उठाव की जानकारी ली।
कलेक्टर एल्मा ने विगत 26 जुलाई को मुख्य सचिव की वीडियों कांफ्रेंसिंग का हवाला देते हुए कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों तथा प्रमुख मार्गों पर लावारिस आवारा, घुमंतु पशु, मवेशियों को हटाकर गौशाला और गौअभ्यरणों में रखने के निर्देश दिए और गौठानों को अपडेट करने को कहा। उन्होनें ग्रामीण एवं नगरीय स्तर पर समिति का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होनें राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी समिति में रखा जाए और उनका भी सहयोग लिया जाए। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।