नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक
नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक
सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो के अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान सह छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के सचिव ने कहा कि सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त प्रयास का अभिनव पहल है।नवा बिहान के काउन्सलिंग सेन्टर में सरगुजा के पुलिस थानों व अन्य माध्यमों से आये हितग्राहियों/पीड़ितों को व्यक्तिगत एवं पारिवारिक परामर्श देना है। आवश्यकतानुसार ध्यान योग साधना हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र एवं आर्ट ऑफ लिविंग संस्था सहयोग कर रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं से निःशुल्क समन्वय कर जोड़ना है। यातायात थाना भवन के उपर घड़ी चौक अम्बिकापुर में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक काउन्सलिंग सेन्टर में प्रतिदिन काउन्सलिंग किया जायेगा। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संयोजक मंगल पाण्डेय ने कहा कि नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान समुदाय एवं शासकीय विभाग के समन्वय से जनसमुदाय को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क सेवायें देने के लिए प्रतिबद्ध है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र से जुड़े सभी स्वैच्छिक संगठन एवं उनके प्रतिनिधि निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परिणामस्वरूप सकारात्मक बदलाव दिखेगा। वरिष्ठ समाजसेवी सुश्री वन्दना दत्ता वसुधा महिला मंच, विद्या दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र, अनिल द्विवेदी राइड,अजय तिवारी आर्ट ऑफ लिविंग, विजय शंकर तिवारी राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन, समाजसेवी साहित्यकार संतोष दास सरल, रणधीर सिंह प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी, सुनिधि शुक्ला शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी हिना खान उमंग महिला उत्थान समिति एवं अंचल ओझा निदेशक सरगुजा सांइस ग्रुप एवं एजुकेशनल सोसायटी तथा छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रतिनिधियों ने भी सकारात्मक सुझाव दिए।