
कोरिया में जनचौपाल से हितग्राहियों का संवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना में आई नई तेजी
कोरिया जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्माण कार्यों को गति देने जिला प्रशासन ने जनचौपाल कार्यक्रम शुरू किया है। तकनीकी टीम प्रतिदिन हितग्राहियों से संवाद कर समस्याओं का समाधान कर रही है।
जनचौपाल से हो रहा हितग्राहियों से प्रतिदिन संवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही तेजी
आवास निर्माण कार्य में गुणवत्ता और गति लाने जिला प्रशासन की नई पहल
कोरिया। संवाददाता : सौरभ साहू|प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वंचित वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध कराने राज्य व केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन कोरिया जिले में तेजी से हो रहा है। इस योजना को और गति व गुणवत्ता देने के लिए कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जनचौपाल कार्यक्रम शुरू किया गया है।

आवास निर्माण में आई तेजी
जनचौपाल के तहत तकनीकी सहायकों की टीम ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन जाकर हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रही है। बीते एक सप्ताह में इस पहल से आवास निर्माण कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।
लक्ष्य और उपलब्धियां
-
वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 11 हजार से अधिक आवासों का लक्ष्य।
-
अब तक 9,465 आवास स्वीकृत, जबकि 2,030 हितग्राही पंजीयन प्रक्रिया में।
-
स्वीकृत आवासों में से 4,000 आवास पूर्ण और 5,588 आवास निर्माणाधीन।
जनचौपाल कार्यक्रम
-
3 सितम्बर से जिले के चिन्हित पंचायतों में प्रतिदिन आयोजित।
-
बैकुंठपुर जनपद पंचायत में 9 तकनीकी सहायक, सोनहत में 6 तकनीकी सहायक रोस्टरवार जिम्मेदार।
-
20 सितम्बर तक पूरे जिले की पंचायतों को कवर करने का लक्ष्य।
अधिकारियों के विचार
जिला पंचायत कोरिया के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में प्रत्येक पंचायत में चौपाल लगाकर संवाद किया जा रहा है। इससे हितग्राहियों को संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है और तकनीकी टीम निर्माण कार्यों की सतत निगरानी कर रही है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सलाह और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जनचौपाल शुरू किया गया है। आपसी संवाद से हर समस्या का निराकरण करते हुए जिले में जल्द ही सभी स्वीकृत आवास पूर्ण कर लिए जाएंगे











