
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : संयुक्त संचालक कृषि ने किया पदभार ग्रहण…….
संयुक्त संचालक कृषि ने किया पदभार ग्रहण…….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// संयुक्त संचालक कृषि एम.के. चौहान ने 28 फरवरी को प्रयास बालक छात्रावास के पास गंगापुर में स्थित संभागीय संयुक्त संचालक कृषि कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका मोबाईल नंबर 09827196957 तथा कार्यालय का ईमेल एड्रेस zmsarguja.cg@nic.in है। उनसे कार्यालयीन पते में पत्र व्यवहार एवं संपर्क किया जा सकता है।