छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उनकी माताएं अपने घर में ही शिक्षा प्रदान करें- आशीष कुमार भट्टाचार्य

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उनकी माताएं अपने घर में ही शिक्षा प्रदान करें- आशीष कुमार भट्टाचार्य

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़
कोरोना की वजह से लगभग पिछले डेढ़ साल से विद्यालय च नहीं हो पा रहे थे जिसके कारण खासकर के छोटे बच्चों का पढ़ाई से जुड़ाव पूरी तरह से खत्म हो गया है इस विकट समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अंगना मा शिक्षा योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत बच्चे घर में ही रहकर अपनी माता से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर सकें ताकि जब विद्यालय खुले तो उन्हें विद्यालय में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार भट्टाचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित करके किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि
इस योजना का उद्देश्य आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे माताएं अपने घर में दैनिक चर्या के साथ-साथ बधाों को भी शिक्षण प्रदान कर सके माताओं को रोजमर्रा के जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के माध्यम से युक्ति पूर्वक एवं खेल खेल में शिक्षण देना है और इसका उद्देश्य तभी सफल होगा जब इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने-अपने विद्यालयों में जाकर इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

प्रशिक्षण में चल रही गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण विकासखंड संकुल स्रोत समन्वयक श्री मनोज कुमार मंडल एपीसी श्री सोमनाथ चौबे एवं विकास खंड सूरजपुर के बीआरपी श्री सुदर्शन राजवाड़े ने प्रशिक्षण से संबंधित बारीकियों को प्रशिक्षणार्थियों के साथ साझा किया।

बीआरसी श्री मनोज कुमार मंडल ने कहा कि बच्चे की असली गुरु उसकी मां होती है. बच्चा स्कूल में कोरोना की वजह से लगभग पिछले डेढ़ साल से विद्यालय संचालित नहीं हो पा रहे थे जिसके कारण खासकर के छोटे बच्चों का पढ़ाई से जुड़ाव पूरी तरह से खत्म हो गया है इस विकट समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अंगना मा शिक्षा योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत बच्चे घर में ही रहकर अपनी माता से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर सकें ताकि जब विद्यालय खुले तो उन्हें विद्यालय में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत श्रीनगर विकासखंड के शिक्षक गौतम कुमार शर्मा भी अल्प समय के लिए मौजूद थे जिन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षक साथियों के साथ अपने शैक्षणिक संघर्ष के अनुभव को साझा किया।

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी सिंह विकास खंड से मास्टर ट्रेनर के रूप में विनीता सिंह अनिल पटेल ,श्री राम यश शर्मा उपस्थित रहे।मंच का संचालन शिक्षक गौरी शंकर पांडे ने किया।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!