छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सांसद आदर्श गांव झूमर पारा में

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने सांसद आदर्श गांव झूमर पारा में

hotal trinatram
Shiwaye

कार्यकर्ताओं व आम जनों के साथ श्रवण किया मन की बात ,कहा गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध
पानी टैंकर व पांच हैंडपंप देने की घोषणा,कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड जिले में उत्साह पूर्वक लोगों ने सुना केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह इस मौके पर सांसद आदर्श गांव झूमरपारा में भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनों के साथ मन की बात सुनी। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास तेजी से होगा इसके लिए केंद्र की सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने अपने मद से सांसद आदर्श गांव के विकास के लिए दिये सौगात का लोकार्पण व भूमि पूजन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को रेडियो के माध्यम से देश के अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले लोगो से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद किया। रेडियो में ” मन की बात ” के 100 एपिसोड को खास बनाने के लिए जिले में काफी तैयारियां की गई थी। जिले के झूमर पारा सांसद आदर्श गांव में बूथ क्रमांक 29 में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कार्यकर्ताओं व आम जनों के साथ मंगल भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को श्रवण किया मन की बात सुनने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि यह गौरव का क्षण है पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है उनके नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हो रहा है उन्होंने कहा कि गांव के विकास में कोई कमी नहीं होगी केंद्र सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है हर घर जल हर घर नल की चिंता,पक्के मकान,गैस चूल्हा,घर घर शौचालय का निर्माण मोदी जी की सोच रही इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आप लोगों का सहयोग मिलता रहे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि मन की बात को सुनने के लिए जिले में उत्सव की तरह व्यवस्था की गई है जहां लोग पूरे उत्साह के साथ बूथों में मन की बात का श्रवण किए।भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामानंद जायसवाल ने किया और आभार प्रदर्शन लीलू गुप्ता ने किया झूमर पारा सांसद आदर्श गांव में लोगों की मांग पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने पानी टैंकर व पांच हैंडपंप देने की घोषणा की इससे पूर्व उन्होंने यज्ञशाला बाउंड्री वाल निर्माण सांसद निधि ₹10 लाख, छठ घाट निर्माण सांसद निधि ₹10 लाख, महेंद्रु के खेत के पास पुलिया निर्माण गैफ़ फिलिंग मद ₹10 लाख, गिरजाघर से तालाब तक सीसी रोड गैफ़ फिलिंग मद ₹9.42 लाख, एराम खेत के पास पुलिया निर्माण 275 (1) ₹8 लाख के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, रामनारायण जयसवाल, सरपंच रामभरोस सिंह, सावित्री जायसवाल,सत्यनारायण जयसवाल, संदीप अग्रवाल, राजकिशोर चौधरी, दीपेंद्र सिंह चौहान, शशीकांत गर्ग, महेश गुप्ता, संजीत सिंह, शिवनारायण जयसवाल, सुरेंद्र कुमार, रामकुमार, चिंतामणि प्रजापति, बालेश्वर यादव, लीलू गुप्ता, भास्कर दत्त शर्मा,कृष्णा गुप्ता, दिनेश प्रजापति, शैलेश जयसवाल सहित अन्य ग्रामीण जन सहित आसपास क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

gopalsingh

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!