
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के निर्देशन पर युवा शक्ति संगठन बोरसी दुर्ग के द्वारा युवाओ को मिशन लाइफ………
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के निर्देशन पर युवा शक्ति संगठन बोरसी दुर्ग के द्वारा युवाओ को मिशन लाइफ ,लाइफ स्टाइल फ़ॉर इनवायरमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक खिलेंद्र साहू के द्वारा पर्यावरण सरंक्षण का शपथ दिलाया गया ।
इसके अतिरिक्त आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने,पूर्व में लगे वृक्षो की सुरक्षा के विषय मे चर्चा किया गया।
चर्चा के दौरान सभी युवाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। मिशन लाइफ अभियान में युवा शक्ति संगठन बोरसी के अध्यक्ष प्रशान्त साहू,चाणक्य साहू , विजय साहू, मेष साहू ,बसंत साहू ,, प्रशांत कुमार साहू ,संतोष चंद्राकर भूतपूर्व सैनिक , विजेंद्र साहू ,वेद प्रकाश साहू , कन्हैया साहू ,ओम प्रकाश साहू,नरोत्तम साहू,ललेश्वरी साहू ,वैदेही साहू , नितेश चंद्राकर , दुष्यंत साहू,मनीष साहू,सुरेंद्र साहू आकाश,पियूष एवम अन्य उपस्थित रहे।