छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

बेटी बचाओ का नारा देने वाले बेटियों की इज्जत को सरेआम बेच रहे हैं : कांग्रेस

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर जो ड्रामा कर रहे हैं इस पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा के नेत्रियों को तो दिल्ली में जाकर देश के गृह मंत्री अमित शाह के बंगले का घेराव करना चाहिए। केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार निकम्मी सरकार है। बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले आज बेटियों के इज्जत को सरेआम नीलाम कर रहे हैं और मूकदर्शक बैठकर तमाशा देखते हैं। भाजपा नेत्रियां भी अवसरवादी राजनीति कर रही है, मणिपुर की घटना से तो भारत माता का सर भी शर्म से झुक गई है लेकिन स्मृति ईरानी, निर्मला सीता रमन, सरोज पांडे, शालिनी राजपूत जैसे भाजपा नेत्रियां दोहरे चरित्र की राजनीति करती है जो जनता भलीभांति समझती है। मणिपुर की घटना में अंधी बहरी गूंगी हो जाती है, जहां पर नग्न अवस्था में सैकड़ों के बीच एक आदिवासी बेटी को घुमाया जाता है, सामूहिक बलात्कार किया जाता है और इस मामले को छिपाने का भाजपा के नेता भरपूर प्रयास करते हैं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

15 साल के शासन में पूर्ववर्ती रमन सिंह के सरकार में भी महिलाओं पर जो अत्याचार और बलात्कार की जो घटनाएं होती थी छुपाया एवं दबाया जाता था। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के रेपिस्ट बेटा को बचाने के लिए पूरा भाजपा नेता जुट गए। पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री के जो भतीजे हैं उन पर कई बार महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार के आरोप लगे लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं होता था।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

रमन राज में झलियामारी कांड में तो आदिवासी नाबालिग सैकड़ों बच्चियों के साथ बलात्कार होता रहा, कांग्रेस पार्टी के आवाज उठाने के बाद ही झलियामारी कांड पर भाजपा के नेता गहरी नींद से जागे थे। पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के ओएसडी ओपी गुप्ता के द्वारा एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करता है और इनके सरकार में एफआईआर दर्ज भी नहीं, ऐसी न जाने कितनी घटनाएं रमन सिंह की सरकार में हुई जिसमें पीड़िता पुलिस थाना में जा करके जब एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी तो पुलिस उन्हें डरा कर धमका कर वापिस भेज देते थे। उन्नाव, कठुआ अंकिता लोखंडे कांड में बीजेपी नेताओं का हाथ था, पीड़िता के घरवालों को डराया जाता है, धमकाया जाता है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन। पिछले 9 साल से देश में बेटियां, महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शासन-प्रशासन अपनी पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है, देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित यदि महिलाएं हैं तो वह छत्तीसगढ़ में है, जहां बेटियों के मान, बेटियों का सम्मान को कांग्रेस सरकार बहुत अच्छे से समझती है। छत्तीसगढ़ के वातावरण को भाजपा नेत्रियां प्रदूषित करने की कोशिश ना करें, क्योंकि 15 साल के शासन में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ कितना दुर्व्यवहार किया गया था यह जनता सब जानती है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!