
बोट से बोटिंग करते दो युवक गहरे पानी में छलांग लगा दी एक की मौत दूसरे को थाना प्रभारी ने आरक्षक के सहयोग से बाहर निकाला
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -केनापारा पर्यटन स्थल घूमने अपने जीजा के साथ आया साला बोट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि एक अन्य युवक भी आत्महत्या करने की नियत से क्वायरी में छलांग लगा दी जिसे मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अपना आरक्षकों के साथ उसे खींचकर बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई ।
जानकारी के अनुसार जयप्रकाश पैकरा उम्र 20 वर्ष निवासी सतनगर भैयाथान अपने जीजा कलेश्वर के साथ एसईसीएल बिश्रामपुर के सहयोग से बना पर्यटन स्थल केनापारा पहुंचा जहां बोट से जल बोटिंग का का मजा ले रहा था इसी दौरान सुरक्षा कवच उतारकर गहरे पानी में छलांग लगा दी देखते देखते हैं मौत की आगोश में समा गया। इसी प्रकार जयनगर पुलिस थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन निवासी संजीव कुमार यादव पर्यटन स्थल स्थित क्वायरी में छलांग लगा दी मौके पर मौजूद थाना प्रभारी शिव कुमार खुटे आरक्षक विकास मिश्रा अन्य वोट के सहारे डूबते हुए संजीव कुमार यादव को हां खींचकर उसे बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचाई गई ।इस प्रकार पर्यटन स्थल घूमने आए एवं इक्वारी में छलांग लगाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को पुलिस ने बचा लिया ।दोनों यूको का आत्महत्या करने के कारणों का पुलिस प्रसादी में लगी हुई है।