छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

बजरंग दल की आह्वान पर ऐतिहासिक निकली भगवान शिव की बारात

बजरंग दल की आह्वान पर ऐतिहासिक निकली भगवान शिव की बारात

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

35000 हजार से ऊपर की संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए शोभायात्रा यात्रा में

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -बजरंग दल के आह्वान पर आज हिंदू समाज ने विशाल शोभायात्रा के साथ गाजे-बाजे के बीच रिहंद नदी से जल उठा कर समलेश्वरी महामाया मंदिर परिसर पहुंच रामेश्वरम शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।
बजरंग दल ने श्रवण मास के चतुर्थ दिवस सोमवार को हिंदू समाज से ज्यादा से ज्यादा सामूहिक रूप से रिहंद नदी से जल उठा कर केनापारा स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में जलाभिषेक करने का आह्वान किया था ।जलाभिषेक करने के लिए बजरंगियों ने 40,000 शिव भक्तों को एक साथ आने का न्योता दिया था जिसमें लगभग 35000 से ज्यादा शिवभक्त रिहंद नदी जल लेने पहुंचे। रिहंद नदी से जल लेकर 12 किलोमीटर का पैदल यात्रा गाजे-बाजे के साथ केनापारा स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में जलाभिषेक किया ।प्रातः 6 से निकली कावड़ शोभा यात्रा दोपहर 4:30 बजे रामेश्वरम शिव मंदिर पहुंची, जहां विशाल हिंदू समाज को बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष पूरन यादव ने संबोधित किया।
*भूत बेताल के साथ भगवान शिव का निकली जीवंत झांकी*
बजरंग दल ने आज के दिन अनुभवी कलाकारों को मंत्रित किया था जो भूत बेताल के साथ भगवान शंकर और मां पार्वती बसहा बैल पर सवार होकर जीवंत झांकी निकाली जो पूरे शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था ,लोगों ने झांकी के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वीणा नर्सिंग कॉलेज कि छात्राओं ने संस्था के प्रमुख विजय राज अग्रवाल के मार्गदर्शन में शोभायात्रा शामिल होकर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
शिव भक्तों का ऐतिहासिक जनसैलाब
बजरंग दल ने हिंदू समाज से ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने के लिए आह्वान किया था ।जलाभिषेक के लिए लगभग 40,000 शिव भक्तों को उपस्थित होने का लक्ष्य रखा था। बजरंग दल के आह्वान पर लगभग 35 हजार से ज्यादा शिवभक्त कावड़ शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्शा कर नगर के लिए इतिहास रच दिया।
हर हर महादेव जय जय श्री राम उद्घोष से नगर गुंजायमान हो गया। शिवभक्त नाचते गाते रामेश्वरम शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया।
शोभा यात्रा को जगह-जगह हुआ स्वागत कांवरियों को व्यापारियों ने कराया गया जलपान
शोभायात्रा में शामिल शिव भक्तों को नगर वासियों एवं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं जलपान कराया ।इस कड़ी में कार्मेल स्कूल के सामने विजय मिश्रा की परिजन ,सतपता में ही अशोक गुप्ता के परिवारिक सदस्य, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने कृष्ण कुमार गोयल के नेतृत्व में, गुरुद्वारा गली के समीप नितिन गोयल ,आदित्य अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल ,ऋषि अग्रवाल ,स्पर्श अग्रवाल ,आयुष अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल ,लाजवंती टॉकीज के सामने करमचंद सिंह, मुख्य बाजार पुराना यज्ञशाला हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्यगण, रेलवे स्टेशन के समीप केवट मछुआरा समाज के अध्यक्ष भारती केवट के 11 सदस्य दल,, प्रवीण कुशवाहा, चंदन विश्वकर्मा, जयनगर मुख्य बाजार के समीप नवयुवक गणेश पूजा समिति के सुरेश सिंह के मार्गदर्शन में रमेश राजवाड़े, अभिषेक सिंह, अनंत सिंह ,सचिन सिंह ,अभिषेक सिंह, केनापारा में विवेक अग्रवाल शालू ,विनय तिवारी, सत्यम गर्ग ,रतन अग्रवाल, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह के मार्गदर्शन में नीरज राजवाड़े, पूरन रजवाड़े, अंजलि रजवाड़े ,प्रह्लाद निषाद ,अजीत सिंह, गोविंद निषाद, सुभाष निषाद, रुपेश उपाध्याय ,अनुज शाह ,प्रियांशु सोनी ,बाबू भाई ,अजीत राजपूत, रंजीत यादव ,होंडा शोरूम के सामने राजेंद्र ठाकुर ,पिंटू ठाकुर के परिवारिक सदस्यों द्वारा आत्मीय स्वागत कर जलपान कराया गया तो वही नगर पंचायत बिश्रामपुर एवं एसईसीएल बिश्रामपुर द्वारा पूरे मार्ग में जल छिड़काव कर शोभायात्रा में शामिल कांवरियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया ।नगर वासियों ने भी पूरे शहर की सड़कों ने जल छिड़काव कर कावड़ियों के पांव में छाले न पड़े इसका ध्यान रखते हुए जल छिड़काव किया ।इस तरह आज के इतिहासिक कावड़ यात्रा धूमधाम एवं धार्मिक माहौल के बीच अनुशासनात्मक तरीके के बीच शांतिपूर्ण एवं धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ ।

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!