गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

तहसीलदार अमलीपदर द्वारा गलत नाप कर अभद्र व्यवहार करने एवं घूस लेने के आरोप में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

तहसीलदार अमलीपदर द्वारा गलत नाप कर अभद्र व्यवहार करने एवं घूस लेने के आरोप में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

खिरसिन्दुर नागेश /गरियाबंद/तहसील रा .नि .मंडल अमलीपदर के ग्राम पंचायत मुचबहाल पटवारी हल्का नंबर 21 के निवासी माधव राम साहू पिता रामसाय साहू जाति तेली के द्वारा तहसीलदार अमलीपदर के श्रीमान रमाकांत केवत्र्य को गलत नाप कर अभद्र व्यवहार करने एवं घूस लेने कि आरोप में जिला कलेक्टर गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा है। मामला जमीन विवाद का है माधव राम साहू का कहना है की मेरे हिस्सा की भूमि पर हरो राम पिता रतीराम जाती गोड द्वारा मेरे भूमि स्वामी की भाग भूमि पर अवैध निर्माण कर रहा है तो मैं तत्काल श्रीमान तहसीलदार अमलीपदर को आवेदन किया। जिससे न्यायालय तहसील कार्यपालन दंडाधिकारी अमलीपदर द्वारा स्थल निरीक्षण करने पर 0.01 भूमि पर अवैध कब्जा हरो राम द्वारा पाया गया जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगित आदेश दिनांक 17 /5 /2023 को दिया गया स्थगित आदेश के बावजूद हरो रामद्वारा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए कार्य जारी रखने पर मैंने तहसीलदार महोदय को आवेदन प्रस्तुत किया तब उन्होंने मेरे पुत्र भगवानों साहू से स्थगन आदेश के लिए 3000 एवं सीमांकन के लिए 7000 रुपया लिया गया।
यह कि सीमांकन करने के समय तहसीलदार ने स्वयं सीमांकन किया जो स्वयं एवं राजस्व निरीक्षण मण्डल द्वारा पूर्व में स्थल निरीक्षण किया गया था उसका नजरअंदाज कर दिया गया एवं विवादित जमीन को मेरे जमीन से अलग कर दिया एवं नाप के बाद सीमांकन तथा स्थगन आदेश प्राप्त करना चाहा तो आवेदन देने पर मेरे पुत्र पर अभद्र व्यवहार कर तहसीलदार द्वारा जो करना है करो कहां। माधव राम साहू द्वारा तहसीलदार रमाकांत केवत्र्य के ऊपर कार्यवाही करने एवं भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग किया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!