छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमी ने ही दोस्तों के साथ मिलकर की थी न्यूज एंकर सलमा सुलताना की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। Anchor Salma Sultana murdered: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पांच साल पहले रहस्यमय ढंग से गायब होने वाली न्यूज एंकर सलमा सुलताना की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दापाश कर दिया है। सलमा की बेरहमी से हत्या कर लाश जमीन में गाड़ दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही था। पुलिस में आरोपी की दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

hotal trinatram
Shiwaye

एसपी उदयकीरण ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कुसमुण्डा के फरवरी 2019 में गुम इंसान को मामला दर्ज हुआ था। 20 जनवरी 2019 को सलमा सुल्ताना लस्कर के पिता का देहांत हुआ था अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सलमा उपस्थित नहीं हुई थी। काफी दिनों से सलमा के परिजनों का सलमा से सपर्क नहीं हुआ था।

परिजनों अनहोनी की आशंका में कुसमुण्डा थाने में गुम इंसान दर्ज कराया था। मार्च 2023 में राज्य स्तरीय आपरेशन मुस्कान में गुम इंसान, महिलाओं एवं बच्चों का पता तलाश करने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा था। इसी कड़ी में थाना कुसमुण्डा के गुम इंसान सलमा सुल्ताना की केस डायरी का भी बारीकी से अवलोकन किया गया। जिसमें यह बात सामने आई कि परिवार के कुछ सदस्यों का बयान लिया जाना शेष है।

पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि यूनियन बैक से सुल्ताना ने लोन लिया था। इस संबंध में यूनियन बैंक से जानकारी ली गयी। बैंक से पता चला कि अभी भी बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है एवं यह पैसा ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जिम का मालिक एवं जिम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू द्वारा किया जा रहा है। कुसमुण्डा पुलिस ने मधुर साहू की पता तलाश किया गया लेकिन वह फरार हो गया था।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

जिसके बाद पुलिस ने उनके सभी दोस्तों एवं जान पहचान वाले एवं उनसे जुड़े लोगों से पूछताछ शुरु की और गुम इंसान सलमा सुल्ताना के 05 वर्ष पूर्व का सीडीआर एनालिसिस किया गया। बयान लेने दौरान दो महिला एवं तीन पुरुषों के कथन में विरोधाभाष सामने आया। इन सबसे कड़ाई से पूछताछ करने पर 21 अक्टूबर 2018 एलजी 17 शारदा बिहार में मधुर साहू एवं कौशल श्रीवास के द्वारा सलमा सुल्ताना का गला घोटकर हत्या करने की बात सामने आई और डेड बाडी को अतुल शर्मा की मदद से भवानी मंदिर के सामने कोहडिया पुल के आस-पास दफनाए जाने की जानकारी मिली।

एसपी ने बताया जहां डेड बाडी दफनाया गया है उनकी वास्तविक जानकारी सिर्फ तीन लोगों को ही पता था। प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार सस्पेक्टेड जगह के आस-पास में सेटेलाईट डेटा, थर्मल ईमेजिंग एवं ग्राउण्ड पेनेट्रेशन राडार मशीन के माध्यम से डेडबाडी के बारे में पता करने का प्रयास किया गया था, किन्तु उस स्थान पर वर्तमान में नेशनल हाईवे बन चुका है। गवाहों के कथन के आधार पर गुम इंसान क्रमांक 02/2019 सलमा सुल्ताना का हत्या होना पता चला। जिस पर कुसमुण्डा थाने में मर्ग कायम कर शुन्य में FIR दर्ज किया गया।

मुखबीर की सूचना पर आरोपियों मधुर साहू एवं कौशल को पुलिस ने कब्जे में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आपसी संबंधों में अनबन होने एवं चरित्र शंका के कारण मृतिका सलमा सुल्ताना का गला घोटकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

प्रकरण में आरोपी के पास से हार्ड डिस्क एवं लेपटाप जप्त किया गया है, जिसके तस्दीक करने पर घटना के संबंध में कुछ आडियो क्लिप के बारे में पता चला एवं जिस वाहन से डेडबाडी को दफनाने में उपयोग किया गया था उस वाहन की जप्ती किया जा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

Pradesh Khabar

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!