छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

जजर्र दरिमा छिदकलो बेलखारिखा मार्ग लम्बे समय के बाद पुनः निर्माण का कार्य प्रारंभ

ताराचंद्र सिंह रिपोर्टर दरिमा :जजर्र दरिमा छिदकलो बेलखारिखा मार्ग लम्बे समय के बाद पुनः निर्माण का कार्य प्रारंभ किए लगभग 9 – 10 माह हो गये लेकिन अभी तक 5 – 6 किलोमीटर की लोक निर्माण विभाग की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका हैै विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से ‌ठेकेदार के द्वारा बीच-बीच में कुछ माह काम कर केे बीच में काम बंद कर आधा -‌अधूरा करा कर गायब हो जाता है फिर कुछ माह बाद काम चालू करता है इस बीच में आमजन लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है जिससे सड़क निर्माण में लंबा समय लग जा रहा है ठेकेदार के द्वारा डामरीकरण कराया गया लेकिन बेलखारिखा बस्ती में डामरीकरण नहीं किया जा सका है अभी तक फिलहाल में बेलखारिखा बस्ती नेपाली राशि के लिए नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ है लेकिन हो रहे नाली निर्माण गुणवत्ता विहीन धीमी गति से कराया जा रहा है घरों के सामने रोड के किनारे जेसीबी मशीन की सहायता से गहरी नाली खोद दी गई है ढलाई कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को अपने घरों में आवागमन करने में बहुत परेशानी हो रही है लोग गड्ढों को छलांग लगा कर कूद के अपने घरों आवागमन करने को मजबूर हैं आवागमन करते समय कभी भी गंभीर हादसा हो सकती हैं ग्रामीणों व राहगीरों को अपने घरों में पहुंचने के लिए कोई व्यवस्था ठेकेदार के द्वारा नहीं कराया गया है नहीं नाली के ऊपर ‌ कुछ व्यवस्था जिसमें ग्रामीण जन चढ़कर अपने घर आ जा सके उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व महिलाओं को हो रही है महिला एवं बच्चों को घूम कर अपने घरों में पहुंचना पड़ रहा है ग्रामीणजन ज्यादातर छोटे बच्चों को लेकर चिंतित है कहीं वे बच्चे खेलते हुए गड्ढे में ना गिर जाए विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के द्वारा संकेतिक चिन्ह नहीं लगाया गया है जिससे प्रतीत हो सके सामने गहरा गड्ढा है व निर्माण कार्य चल रहा है

सिंगल सड़क होने के चलते भारी वाहनों को साइड लेते देते हुए नहीं बनता है रात के समय दो पहिया व चार पहिया भारी वाहनों को हो रहें नाली निर्माण मैं कोई संकेतिक चिन्ह नहीं होने के चलते दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बच जा रहे हैं पिछले सप्ताह चार पहिया कार दरिमा से लखनपुर जा रही थी रात के समय साइड लेते वक्त नाली के लिए खोदे गए सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी कड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया कार में सिर्फ चालक मौजूद था।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा बारिश के मौसम में नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को दिक्कत परेशानी हो रही है
इस निर्माण कार्य को विभाग व ठेकेदार के द्वारा बारिश के पूर्व करना चाहिए था
अब लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है
परे सड़क में किचड़ फैली हुई है जिससे लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है किचड़ में बाइक सवार गिर रहे हैं।

ठेकेदार के द्वारा साइड सोल्डर का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है सिर्फ मुरम डाल के छोड़ दिया गया है जिससे साइड लेते समय वाहनों को दिक्कत हो रही है
बेलखारिखा से छिदकालों तक बनी 5 – 6 किलोमीटर सड़क इतनी खतरनाक बनी है की अचानक साइड लेते वक्त हादसा होने का भय बन जाता है क्योंकि सड़क में लगे डामर की परत इतनी मोटी ऊंची है कि आचनक साइड लेते हुए सड़क से नीचे उतरना पड़ गया तो दुर्घटना होना तय है इसके चलते बाइक सवार चार पहिया भारी वाहनें अचानक रोड़ से नहीं उतार व चढ़ा नहीं पाते हैं और साइड नहीं देते हो तो आमने सामने टक्कर होने की संभावना बनी हुई रहती हैं रात के समय भारी वाहन तेज गति से चलती है तो बाइक सवारों को साइड लेते हुए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है दुर्घटना होने की शंका बनी रहती है कई बाइक सवार साइड लेते हुए अनियंत्रित होते हुए फिसल के गिर चुके हैंं

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!