
डीएवी बेमेतरा प्राचार्य सुपुत्र पीयूष जायसवाल को मिला अंतरराष्ट्रीय बाल क्षेष्ठ पुरुस्कार
छत्तीसगढ़ राज्य से एक मात्र छात्र पीयूष जायसवाल को यह अंतरराष्ट्रीय बाल श्रेष्ठ पुरुस्कार मिला
बेमेतरा – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता के प्राचार्य पीएल जायसवाल के सुपुत्र मास्टर डॉ पीयूष जायसवाल को अंतराष्ट्रीय सम्मान मिला हैं। पीयूष जायसवाल के पिता पीएल जायसवाल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में प्राचार्य पद के पदस्थ पर हैं व माता भी डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मपुरा में लाइब्रेरियन के पोस्ट में पदस्थ हैं, बहन साक्षी छत्तीसगढ़ के पहली महिला साइंटिस्ट का अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं। पीयूष जायसवाल के पिता प्राचार्य डीएवी जांता ने जानकारी साझा किया कि इससे पूर्व में भी मुख्यमंत्री ने दो बार सम्मानित कर चुके हैैं। हाल ही वर्ष में दाढ़ी भेंट मुलाकात में पीयूष जायसवाल को दो देकर सम्मानित किया था व पियूष का बचपन आठवी तक की पढ़ाई उनके पिता के साथ रह कर डीएवी में हुआ हैं, अभी पीयूष जायसवाल भिलाई शिक्षा नगरी के शैक्षणिक शिक्षा संस्थान शकुंतला गुरुकुल विद्यालय रामनगर के सीबीएसई कक्षा दसवीं छात्र पीयूष के छात्र हैं। पीयूष जायसवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाल क्षेष्ठ पुरुस्कार से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय सभागार में सम्मानित हुआ हैं।
पीयूष जायसवाल बचपन से ही प्रतिभावान छात्र है पीयूष मात्र 12 साल की उम्र में पीएचडी कर चुका है, एस्ट्रोफिजिक्स में दो किताब भी लिख चुके हैं एवं रिसर्च कर बाल वैज्ञानिक बनकर अलबर्ट आइंस्टीन के वर्ड रिकार्ड को तोड़कर वर्ड रिकार्ड भी बनाया है उन्हे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया है साथ ही अनेकों राज्य व राष्ट्रीय लेवल के अब तक अवॉर्ड भी मिल चुका हैं। दिल्ली में आयोजित दो दिवसाय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान नई दिल्ली प्रधानमंत्री सभागार सम्मान समारोह-2023 के मुख्य अतिथियों में प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी (निर्देशक केन्द्रीय हिंदी संस्थान, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व हिमांशु गुप्ता शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार एवं सीबीएसई के प्रमुख डॉ. संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय सभागार नई दिल्ली में पीयूष जायसवाल को स्वर्ण पदक, मेमोंटो व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया हैं। हिन्दी विकास संस्थान के प्रमुख पीयूष कुमार शर्मा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार उपाध्यकक्ष कल्पना शर्मा महासचिव डॉ प्रेम कुमार शुक्ल संयुक्त सचिव के समक्ष यह अवॉर्ड दिया गया है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक व विदेशों से भी इस आयोजन का हिस्सा रहे हैं। वास्तव में यह बड़ी उपलब्धि हैं पीयूष जायसवाल छत्तीसगढ़ के एक मात्र चयनित छात्र है, जिसे यह अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड मिला हैं। पीयूष जायसवाल के पिता पीएल जायसवाल को व पीयूष जायसवाल को ललित देवागन, राहुल पटेल, अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, निशु गुप्ता, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार, गोविंद वर्मा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, राजा तनतुवे, छोटू राम साहू, मनीषा सोनी, सविता साहू, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सरिता साहू, सुमित्रा पटेल, दीपिका वर्मा, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने इस उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।