
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : माननीय राम विचार नेताम कैबिनेट मंत्री जी का संस्कार भारती जिला सरगुजा ने किया स्वागत अभिन्दन…………….
माननीय राम विचार नेताम कैबिनेट मंत्री जी का संस्कार भारती जिला सरगुजा ने किया स्वागत अभिन्दन…………….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कला साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय, संस्था संस्कार भारती छत्तीसगढ़ ईकाई जिला सरगुजा द्वारा बुधवार को कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री रामविचार नेताम के प्रथम आगमन पर सर्किट हाउस अम्बिकापुर में कैबिनेट मंत्री नेताम और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज व सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान संस्कार भारती प्रांतीय संयोजक, संरक्षक आनंद सिंह यादव, जिला अध्यक्ष रंजीत सारथी, सरगुजा प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष माधुरी जायसवाल, उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।