छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायगढ़

रायगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हो रहे जनसामान्य

रायगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभान्वित हो रहे जनसामान्य

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही जनसामान्य को लाभान्वित किया जा रहा हैं। वहीं लाभार्थी मंच पर आकर मेरी कहानी-मेरी जुबानी के माध्यम से शासन की योजनाएं कितने फायदेमंद हैं अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज विकासखंड पुसौर के ग्राम पंचायत त्रिभौना में लगे शिविर में श्रीमती संतोषी यादव ने बताई कि उन्हें प्रधान मंत्री मातृत्व योजना के लाभ मिलने से 5 हजार तीन किस्तों में प्राप्त हुआ था, जिससे गर्भवती के दौरान उन्हें आर्थिक रूप से काफी सहयोग मिला। इसी प्रकार श्रीमती कुमारी बारीक ने बताया कि प्रथम गर्भवती होने पर उन्हें शासन द्वारा मातृत्व योजना का लाभ मिला और प्रथम किस्त में 1 हजार तथा 2 हजार के दो किस्त मिले हैं, जिससे पोषण आहार में सुविधा मिली। उन्होंने प्रधानमंत्री को मातृत्व योजना के संचालन के लिए धन्यवाद दिया। वृद्ध सहोद्रा चौहान ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। जिससे आज उनके पास खुद का पक्का मकान है। उन्होंने बताया कि पहले कच्चे मकान में मात्र एक कमरा था और खासकर बरसात के दिनों में बहुत तकलीफ होती थी। लेकिन अब वे सारी तकलीफ पीएम आवास मिलने से दूर हुई। सरिता सिदार ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पीएम आवास मिलने से हमारा पूरा परिवार हंसी-खुशी पक्के मकान में रह रहे है। पूर्व में कच्चे मकान में बहुत तकलीफ होती थी, बरसात का पानी पूरे दीवाल में रिसता था, कीड़े-मकोड़ों का डर भी बना रहता था, लेकिन आज वह डर खत्म हो गई और आज पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित महसूस करते है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कल होंगे यहां शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 6 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-भोजपुर एवं खम्हार, घरघोड़ा के छोटे गुमड़ा एवं नवागढ़, खरसिया के बड़े कुनकुनी एवं टेमटेमा, लैलूंगा के कुंजारा एवं ढोर्रोबीजा, पुसौर के नवापारा अ एवं बाघाडोला, रायगढ़ के कुशवाबहरी एवं पंडरीपानी पश्चिम तथा विकासखण्ड तमनार के धौराभांठा एवं तिवरा शामिल है।

Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!