छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

दीपचंद देवांगन समाज के प्रदेश संरक्षक मनोनीत

दीपचंद देवांगन समाज के प्रदेश संरक्षक मनोनीत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन कल्याण समाज पंजीयन क्रमांक 2338 का प्रदेश कार्य कारिणी का गठन आज किया गया हैैं, जिसमें नगर देवांगन समाज नवागढ़ के वरिष्ठ मार्गदर्शक दीपचंद देवांगन (शिक्षक) को प्रदेश संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला सलाहकार महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात हैैं आज पहली बार प्रदेश स्तरीय टीम में नगर के अनुभवी एवं वरिष्ठ सलाहकार दीपचंद देवांगन (शिक्षक) को प्रदेश संरक्षक के पद पर मनोनीत किया गया हैैं, निश्चित ही उनके अनुभव से समाज को नई दिशा मिलेगी। जिला सलाहकार डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि प्रदेश संगठन में जिला देवांगन समाज बेमेतरा से नवागढ़ निवासी दीपचंद देवांगन को प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया जाना वास्तव में प्रदेश टीम में बेमेतरा जिला को उचित स्थान दिया गया हैैं जोकि स्वागत योग्य कदम हैैं। जिला सचिव मेघराज तरार ने कहा कि दीपचंद देवांगन को प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया है, उनके अनुभव का लाभ जिला बेमेतरा के साथ ही पूरे प्रदेश टीम को मिलेगा। उक्त नियुक्ति होने पर जिलें भर के सामाजिक जनों महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता), डिकेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता), मेघराज तरार, गजराज देवांगन, तिहारीराम देवांगन, संतोष देवांगन, खुमान देवांगन (मोन्टू), जित्तू देवांगन, मालिक राम देवांगन, यशपाल देवांगन, किशोर देवांगन, सनत देवांगन, राजा देवांगन, अजय देवांगन, खोरबहरा देवांगन, चैतूराम देवांगन, रमेश देवांगन, ऋषि देवांगन, धनीराम देवांगन, कार्तिक राम देवांगन, हेम कुमार देवांगन, मनोज देवांगन, अरुण देवांगन, ईश्वरी देवांगन, अशोक देवांगन, जितेन्द्र देवांगन, गणेश देवांगन, कैलाश देवांगन, संदीप देवांगन, लखन देवांगन, सुरेश कुमार देवांगन, डुमेश्वर देवांगन, वीरेन्द्र, बसंत, दीपक, कमलेश, हरीश, अमित, गोपाल, बलराम, अश्वनी, मुरली, मुकेश कुमार, रोहित देवांगन, विकास, नंदकुमार देवांगन आदि ने बधाई दी।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!