नवरात्रि की पंचमी पर दुर्गा वाहिनी ,बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद का दुर्गा पदयात्रा निकली
नवरात्रि की पंचमी पर दुर्गा वाहिनी ,बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद का दुर्गा पदयात्रा निकली
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//विश्रामपुर -क्षेत्र नवरात्र की पंचमी दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकालिए कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम जय भवानी की उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया
जानकारी के अनुसार चैत्र रामनवमी के आज पंचमी के दिन के अवसर पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा माता जी का ध्वज रैली पद यात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, विश्रामपुर से समलेश्वरी महामाया मंदिर केनापारा से निकाली गई जिसमें सभी वाहिनी के बहने ,बच्चे एवं बंधुओ ने शामिल हो आयोजन को सफल बनाया कार्यक्रम में मुख्त:। बजरंग दल से सतेंद्र भारती, सुजीत सिंह ,प्रहलाद निषाद, अभिषेक मिश्रा (मन्नी), रंजीत यादव ,आदित्य गिरी, आशीष राजवाड़े ,नीरज राजवाड़े, आशीष ठाकुर ,गिरजा शंकर कसेर, शरद राजवाड़े, राजअभिषेक राजवाड़े ,संजय केशरवानी ,दुर्गा वाहिनी से रचना सिंह ,शशि राजवाड़े ,पूजा विश्वकर्मा, सपना विश्वकर्मा, अंजलि राजवाड़े, टुक टुक परी,, बर्मन मीठी ,सानिया राजवाड़े, मनीषा निषाद, तपेश्वरी राजवाड़े, रिंकी सुम्मी ,सुनैना शुशिला, तपेश्वरी ,मनीषा ,संगीता नम्मु, सृष्टि ,सशी महिमा, दीपिका, चन्द्र मनी, फूलमती आदि शामिल थे।