
राष्ट्रीय ध्वज या उसमें अंकित रंग का अपमान नहीं सहेगा बजरंग दल
एकता स्टेडियम की दीवार पर तिरंगा रंग को तुरंत मिटाए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक को बजरंग दल ने ज्ञापन सौंपा
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/राष्ट्रीय ध्वज या उसके पर कोई भी थूके या किसी प्रकार की अपमानित करें हमें बर्दाश्त नहीं। स्टेडियम की चारदीवारी पर बने राष्ट्रीय ध्वज के रंगको आप जल्द मिटवा दे यह मांग बजरंग दल ने एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्यानंद झा कोआज बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजित सिंह के नेतृत्व में बजरंग दल बिश्रामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बिश्रामपुर नगर के हृदय स्थल स्थितएकता स्टेडियम में बने मंच के दीवाल से तिरंगा रंग हटाने के सम्बंध में बिश्रामपुर महाप्रबंधक व नगर पंचायत बिश्रामपुर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बिश्रामपुर नगर के ह्रदय स्थित एकता स्टेडियम में बने मंच के दीवाल पर तिरंगा रंग से रंगाई किया गया है, जिसमे आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा तिरंगा रंग से रंगे दीवार पर पान- गुटका खाकर थूका जाता है और भी कई प्रकार से गंदगी की जाती है ।उस स्थान पर न ही कोई सुरक्षा है न कोई देखभाल, ऐसे कृत्यों से तिरंगे के प्रति राष्ट्रीय भावना आहत हो रही है जिसे बजरंग दल बर्दाश्त नहीं कर सकता अतः उस स्थान पर से तिरंगा रंग को हटाने की मांग बजरंग दल करता है महाप्रबंधक विद्यानंद झा ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समाधान हेतु आश्वासन दिया गया है, जबकि मांग पूरी न होने पर बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि स्वयं के द्वारा उस स्थान पर लिपाई पुताई कराया जाएगा जिसकी जवाबदेही प्रबंधन व नगर पंचायत की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में सुजित सिंह, प्रह्लाद निषद, विमलेश सिंह, आशीष शर्मा, सुरेन्द्र सिंह,दिनेश राजवाड़े, नीरज राजवाड़े,गोलू कसेर, भूपेन्द्र राजवाड़े,अर्जुन राजवाड़े, प्रियन्शु सोनी आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]