
लकवा पीड़ित ने वैक्सिंग टीका लगवा कर टिका से दूर भागने वाले लोगों के मूंह पर मारा तमाचा कहा परिवार और समाज से करते हो प्यार तो टीका लगाने हो जाओ तैयार
जनप्रतिनिधियों ने लकवा पीड़ित भुवन टंडन को माल्यार्पण से किया स्वागत
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/लकवा पीड़ित नगर के एक व्यक्ति ने वैक्सिंग टीका लगवाने नगर पंचायत बिश्रामपुर पहुंचा जिसे नगर के पार्षदों एवं पंचायत के कर्मचारियों ने माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 15 चोपड़ा कॉलोनी निवासी भुवन टंडन आत्म स्वर्गीय श्रीधन टंडन पिछले वर्ष जनवरी 2019 से लकवा पीड़ित हुए तब से वे विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे
आज लकवा पीड़ित भुवन टंडन नगर पंचायत विश्रामपुर टीका लगवाने पहुंचे और टीका लगवाने लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों अपनी लकवा पीड़ित होने की जानकारी दें तब इन्हें यह कहते हुए लौटा दिया गया कि आप डॉक्टर से सलाह लेकर आए निराश होकर वह घर वापस लौट गए लौटकर केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर के चिकित्सक डॉ कलाम से सलाह ली डॉ कलाम ने उन्होंने उन्हें टीका लगाने की समझाइस दी तब पुनः भुवन टंडन नगर पंचायत पहुंचकर टीका लगाने की बात कहीलकवा पीड़ित के इस उत्साह को देखकर वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही सहित नगर पंचायत पार्षद रवि शंकर बउवा, नगर की स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव, टीकाकरण में लगी स्वास्थ्य कर्मचारी श्रीमती सरिता प्रसाद ,दीप्ति बंदना सहित अन्य उपस्थित जनों ने माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और टीका लगवाया। यहां बताना आवश्यक है कि वार्ड क्रमांक 15 में टीका करण के प्रति लोगों में उत्साह और इच्छा नहीं देखी जा रही है जिससे इस वार्ड में टीका नहीं लग पा रहा है। हर उम्र के लोग टीका लगवाने से बचते दिख रहे हैं। नगर के भवन टंडन बकायदा आज स्नान, पूजा अर्चना कर नगर पंचायत कार्यालय में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर अपना टीका लगाए तथा वार्ड क्रमांक 15 के लोगों को यह प्रेरणा दी कि जब हम टीका लगा सकते हैं तो आप सभी को भी लगाना चाहिए। वैक्सिंग जीवन रक्षक दवाई है। अपने परिवार के सभी लोगों को लगाएं और देश को विकलांग होने से बचाएं। भुवन टंडन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि घर परिवार और समाज से प्यार थोड़ा भी व्यक्ति करता है तो उन्हें टीका अवश्य लगाना चाहिए। जिला प्रशासन से भी अपील की जो लोग टीका से दूर भाग रहे हैं उनके राशन पानी तत्काल बंद कर देना चाहिए ट्रेनों में यात्रा पर भी रोक लगा देनी चाहिए हर जगह वैक्सीन लगाने का प्रमाण पत्र देने की अनिवार्यता रख देनी चाहिए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]