छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

ग्राम पंचायत लटोरी में स्व सहायता समूह के महिलाओ व ग्रामवासि से मिल कर समस्या सुनी जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  दिन रविवार को ग्राम पंचायत लटोरी के पंचायत भवन के प्रांगण में स्वं सहायता समूह के महिलाओं व ग्रामवासियो से कोरेना काल के बाद आज मिल कर उनकी समस्याओ से अवगत हुए अर्पिता सिंह देव जिला पंचायत सभापति अपने उद्बोधन में कहा की मैं ये कोरेना काल के बाद आज आप सबो से मिल कर मुझे बहुत अच्छा लगा मै आप लोगो के बीच पहले ही आना चाहती परन्तु मे कोरेना बीमारी के चलते मींटीग नही हो पा रहा था पर अब कोरोना की बीमारी में थोड़ा कमी आया है पर पुरी तरह बीमारी गया नहीं है आप बार बार हाथ साबुन से धोते रहे दों गज दुरी व माक्स व सेंनीटाइजर का उपयोग करते रहे व कोरेना टिका का 18 सें 65 साल के सभी ग्राम वासियो को टिका लगवाने की अपील भी की जीससे आपके परिवार व गांव सुरक्षीत रहे बहुत से ग्राम की महिलाओ व युवाओ ने तुंरत वहाँ पर कोरेना वेक्सीन का टीका लगवाया और भी ग्रामवासियो से अपील भी की जो टिका नहीं लगवाये है ओ तुंरत अपने नजदिकी स्वास्थ केन्द्रो में जाकर कोरेना का वैकसीन लगवाये माँ महामाया स्व सहायता समुह के द्वारा बनाया गया कोसा का गमछा को जिला पंचायत सदस्य ने 1000 हजार रुपये में खरीदे एवं उन महिलाओं को प्रेरित किया आप इसी तरह अपने कार्य को करते रहीये इस कार्य आप लोगो को जितना मदत राज्य सरकार से हो सकेगा में करूगी और उन्होंने ग्राम के महिलाओ को अपना मो . नम्बर भी दीया ताकी आप मेरे पास जो भी समस्या हो मैं आप से फोन से बात कर आपकी समस्याओ का हल कर सकु जिसमे ग्रामवासियों एवम महिलाओ को टीकाकरण के लिये जागरूक किया गया साथ ही अपने बीच जिलापंचाय सदस्य को पाकर ग्राम की महिलाओ ने खुशी जाहीर की । तथा सरगुजा अंचल के कला के प्रोत्साहन हेतु दस हजार रुपए नगद बायर पार्टी के कलाकारों को अम्बिकापुर विधायक प्रतिनिधी विक्रमादित्य सिंह देव के द्वारा दिया गया इस कार्य क्रम मे मौजुद रहे वीरेन्द्र सिंह देव यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ,इरसाद खान, जगरोपन यादव ,अमित बारी, नंदलाल राजवाड़े,भानु राजवाड़े,शोभनाथ अगरिया (सरपंच),रतन राम (सचिव)टी आई यादव ,समेलाल,स्वस्थ्य कार्यकर्ता ,(anm),आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,समूह के महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!