
बलरामपुर : एससी एसटी का सामाजिक संगठनों का लहर
एससी एसटी का सामाजिक संगठनों का लहर
बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर – ST, SC एक्ट को ले कर देश व्यापी बन्द का असर काफी देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन का विरोध कर रहे थे।
इसी तरह जिले के वाड्रफनगर में भी ST, SC के लोग हजारो की संख्या में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए सुप्रीम कोर्ट एससी एसटी का आरक्षण का फैसला वापस ले हम नहीं रुकेंगे आरक्षण का हमारा अधिकार वापस दो विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जाम कर दिए यहाँ पर तकरीबन सुबह के 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी दुकाने बन्द रही।
समाज के हर वर्ग के पदाधिकारी यहाँ के हाई स्कूल मैदान में एकत्रित हुए और आह्वाहन के अनुसार लोग वहाँ एकत्रित हुए फिर वही से रैली निकाली गई जो बनारस मार्ग से होते हुवे बलंगी मार्ग की ओर गए उसके बाद वहाँ से लौटते हुए अम्बिकापुर मार्ग की ओर गए फिर उसी मार्ग से वापस बस स्टेण्ड राजीव गांधी चौक पहुँचे।