
अम्बिकापुर के लोकनायक वार्ड के कुुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछे बना नशा करने वाले का ठिकाना
अम्बिकापुर के लोकनायक वार्ड के कुुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछे बना नशा करने वाले का ठिकाना !
अम्बिकापुर // लोेेकनायक वार्ड के हीरा हार्डवेयर गली के कुुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछेे जो भवन है वहा पर शहर के शराबी और अन्य नशाखरो का बना ठिकाना जहां पर दिन भर शहर के कई नशेडियों के द्वारा लोेेकनायक वार्ड के कुुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछेे ठिकाना बना कर दिन भर आसपास के शोर शराबा किया जाता हैं ! कई लड़को के द्वारा लड़कीयों के साथ हाथ साफ किया जाता है। स्थानीय पुलिस और वार्ड के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जान कर नजर अदांज किया जाता है। आसपास के लोगो के द्वारा बताया जा रहा हैं कि यहा पर स्थानीय पुलिस लोग भी शराब पीने और अन्य नशा करने आते है। स्थानीय जनप्रतिनिधि के भी द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जाता है। लोेेकनायक वार्ड के आधें से अधिक लोग जो कि नशा करते है। यहा पर आ कर बैठते है नशा करते है बताया जा रहा हैं कि कुुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछेे रहले वाले लोग ही शराब और गांजा केे साथ कई नशीलें पदार्थो कि ब्रिकी भी करते है। जिस पर नही पुलिस प्रशासन और नही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का प्रभाव सभी नशीलेे प्रदार्थो का विक्रय खुले आम किया जा रहा है। प्रदेश खबर शासन प्रशासन से अनुरोध कराता है कि असमाजिक तत्वों को लगाम लगाये जिससे आसपास के लोग समान्य जीवन जी सकें क्योकि इनके द्वारा दिनरात नशीलेे प्रदार्थो का विक्रय खुले आम किया जाता है। नशेडियों के द्वारा देरे रात तक कुुशाभाउ ठाकरे भवन के पीछ के घरों के आसपास बैठ कर नशा करने के साथ साथ कई लड़को के द्वारा लड़कीयों के साथ हाथ साफ किया जाता है। शोरगुल कर गप्प मारा जाता है।