कोरबा (प्रदेश ख़बर) :- कोतवाली जिला कोरबा में दिनांक 24.12.2020 को चौकी सीएसईबी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था कि प्रार्थी पावर हाउस रोड कोरबा में सुनालिया पुल के पास अंसारी नेन्स वियर
नामक कपड़ा दुकान का संचालन करता है दिनांक 21.12.2020 को रात्रि 09.30 बजे अपने दुकान को बढ़ाकर दुकान अच्छी तरह से बंद कर अपने घर चला गया था। दिनांक 22.12.
2020 को सुबह 07.30 बजे प्रार्थी का भाई आलन ने बताया कि दुकान का एजबेस्टर सीट को तोडकर दुकान में चोरी किया गया है। तब प्रार्थी अपने दुकान आकर देखा है कोई अज्ञात चोर इसके दुकान का एजबेस्टर सीट एवं फाल सिलिंग को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे नगदी रकन करीब 30000/- एवं नये कपड़ो कुल कीमती करीन 70000/का सामान चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अप00D 1085/21 थारा 457 3881
मा0द0नि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 27/12/2020 को मुखबीर की सूचना पर मामले में आरोपी शुभम खत्री उर्फ गोगी पिता स्वाः अनिल कुमार खत्री उम्र 19 साल सात लक्ष्मणजन तालाब कोरवा तथा प्रदीप साहू पिता बलू साहू, उम्र 23 साल साध संजय नगर
कोरबा को पकड़कर पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को आरोपी अजय साहू . शुभम खत्री एवं प्रदीप साहू मिलकर प्रार्थी मोह बिलाल अंसारी के कपड़ा दुकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किये थे। आरोपीगण शुभम खत्री से 02 नग जींस पैट तथा 02 नग टीशर्ट तथा प्रदीप साहू से 1 नग जीस पैट व 02 नग शर्ट मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया किया गया था एवं आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाप्ड पर भेजा गया था।उक्त प्रकरण की विवेक्ना के दौरान ही आरोपी शुभम खत्री ने प्रकरण की मशरुका चोरी करने के अलाश बुधवारी बस्ती में दो घरों का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के जेवर तथा निहारिका दशहरा मैदान के पास एक घर से सोने चांदी के जेवर तथा नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया आ। जो आरोपी शुभम खत्री को चौकी सीएसईबी के अपराध क्रमांक 520/20 धारा 457,380 भाद0वि0, अपराध कमांक 845/20 चारा 457,380 मा0दवि0 एवं चौकी रामपुर के अपराध कमांक 905/20 धारा 457,380,31 मा0द0नि0 में गिरफ्तार किया
गया था। तब से आरोपी अजय साहू फरार आ जिसकी गिरफ्तारी एवं मशरुका बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
मामले के फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं प्रकरण के निकाल हेतू पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरया योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित हुआ था। आज दिनांक 30/08/2021 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अजय साहू जो काफी दिनों से फरार चल रहा था 28/06/2021 से वापस अपने घर आया है। उक्त सूचना पर आरोपी अजय साहू के घर में दबिश दिये जाने पर आरोपी अजय साहू पिता कन्हैय्या लाल साह उम्र 24 साल सा0 लक्ष्मण बन तालाब कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0 का उपस्थित मिला जिसे पकड़कर चोरी करना स्वीकार किया है। मामले में आरोपी अजय साह को विधिवत आज दिनांक 30/08/2021 के 14:40 बजे गिरफ्तार न्यियाक रिमाण्ड भेजा जा रहा है उपरोक्त कार्यवाही पुलिस चौकी सीएसईबी प्रभारी उ0नि0 आशीष कुमार सिंह.प्र.आर 381 छेटेलाल सिदार एवं आरक्षक 440 देव नारायण कुर्रे, डोमन मधुकर की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]