
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के सफलता पूर्वक दो वर्ष संचालन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ब्लॉक कांग्रेस कमिटी खरोरा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत माठ के गोठान में वृकषारोपण एवं गोठान मे साफ सफाई व श्रम दान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उधोराम वर्मा जी अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमिटी , सौरभ विश्वनाथ मिश्रा जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी खरोरा ,अश्वनी वर्माजी उपाध्यक्ष रायपुर जिला कांग्रेस कमिटी ग्रामीण श्री चंद्रहास नायक जी श्री मंडल दास गिलहरेजी वरिष्ठ कांग्रेसी जितेंद्र चंद्राकर जी श्री टोकेंद्र गायकवाड़ जी सभापति प्रतिनिधि जनपद पंचायत तिल्दा श्री मुकेश भारद्वाज जी सभापति जनपद पंचायत तिल्दा श्री बबलू भाटिया जी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,श्री सुरेन्द्र गेंडरे जी अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस खरोरा ब्लाक व वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत माठ,श्री रूपेश मनहरे श्री सुरेन्द्र गिलहरी जी पार्षद श्री संत नवरांगे पार्षद घनश्याम जी, डागेश्वर जोशी जी मीडिया प्रभारी ,श्री दिलीप पोरते जी सरपंच मुड़पार ,श्री राजेश साहू जी सरपंच असोंदा ,श्री प्रकाश सगरवंशी जी सरपंच खपरी। मड़ही श्री पंकज कुर्रे जी सरपंच बुड़ेरा ,श्री जितेन्द् पारधी जी सरपंच प्रतिनिधि तिल्डाधिह ,श्रीमती अम्बिका बंछोर जी श्रीमती सीता जी महिला कांग्रेस,श्रीखूबी डहरिया जी युवा कांग्रेस नेता,सोनू साहू आसोंदा गोठान अध्यक्ष श्री बलदाऊ प्रसाद निर्मालकर जी, श्री नरोत्तम वर्मा जी वरिष्ठ ग्रामीण,राजकुमार साहू जी ग्राम सचिव ,श्री चेतन वर्मा रोजगार सहायक ,खिलेश्वरी वर्मा पशु सखी ग्राम के सभी पंच,ग्राम के वरिष्ठ जन,तथा ब्लॉक के सभी कांग्रेसियों द्वारा उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के जी सफलता पूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत माठ के गोठान में काग्रेसियो द्वारा वृकषारोपण तथा श्रम दान करके गोठान के साफ सफाई का कार्य किया गया
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट….
?????????????