
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्यरायपुर
आउटरीच कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा की टीम पहुची खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी के घर ।*
*आउटरीच कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा की टीम पहुची खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी के घर ।*
खरोरा । आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के करोना योद्धाओं की टीम कोविड 19 के सर्वे कार्य हेतु नगर पंचायत खरोरा के वार्ड क्रमांक 04 में निकली जिसमे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी के निवास में पहुचकर उनसे पूछकर उनके यहां का सर्वे कार्य पूरा किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, करोना योद्धा रूपेश मनहरे, मंडल दास गिलहरे, किरण ठाकुर, धनेशराम वर्मा, बलराम नशीने, शशांक शेखर चंद्राकर, राजू गायकवाड़, अजय सोनवांनी आदि काँग्रेस कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे ।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……..
??????????????????
??????????????????