
पहले नौकरी पर जाने वाले एसडीएम को सीएम योगी का संदेश जनता की दुआएं लेंगे या नाराजगी यह आप तय करिए
नरेश सागर उत्तर प्रदेश
पहले नौकरी पर जाने वाले एसडीएम को सीएम योगी का संदेश
जनता की दुआएं लेंगे या नाराजगी यह आप तय करिए
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली नौकरी पर जाने वाले उप जिलाधिकारी को पूरी ईमानदारी निष्पक्षता पारदर्शिता के साथ काम करने का संदेश दिया उन्होंने कहा शुरुआती 5 वर्ष में विवादों में घिरने पर भविष्य में मुंह छिपाने का संकट आता है जनता का दुख दर्द दूर कर उसके दुआएं लेंगे या उसके नाराजगी में अभिशप्त होंगे यह आपको तय करना है मुख्यमंत्री ने कहा है कि आप सब ने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मेहनत कर सफलता हासिल की है यही पारदर्शिता और निष्पक्षता अपने कार्यों में भी देखनी चाहिए यह बातें श्याम ने लोक भवन में नव युक्त उप जिला अधिकारी को नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं यह सभी अधिकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समृद्ध राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2018 में चयनित हुए हैं सीएम योगी ने कहा शुरुआती कार्य में आप जितनी मेहनत करेंगे जितना बेहतर कार्य आप कर सकेंगे उतने आप मजबूत होगी उतना भवन मजबूत होगा पूरी पारदर्शिता के साथ चार लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ईमानदारी को निभाते हुए 400000 से अधिक लोगों को सरकारी नियुक्तियां दी गई है कहीं भी कोई जाति मजहब क्षेत्र और भाषा नहीं देखना है जनता दर्शन के आने वालों की समस्याओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा है कि 90 समस्याएं से जुड़े थे अधिकारियों ने उनके समस्या नहीं सुनी उनके पास आना पड़ता मेरे गुरुदेव गत हुए थे तो मैंने तय किया था कि एक ट्रस्ट बनाकर सारा कार्य संचालित किया जाए मैं सांसद था मुझे तो बस लग गए कागज प्राप्त करने में आम जनता का क्या होता होगा जो अच्छा काम करते हैं जनता तारीफ करती है मुख्यमंत्री ने कहा है जो अधिकारी अच्छा कार्य करते हैं उनके बारे में पब्लिक बोलती है हमें उन्हें चुनौती वाले जगह पर भेजना पड़ता है जनता कहती है ऐसे अधिकारियों को कभी मत भेजिएगा अधिकारियों को हटाने पर जनता को खूश होती है हमें धन्यवाद देती
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]