गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

बारिश के चलते राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के अड़गड़ी नदी मे तेज बहाव के कारण घंटो आवागमन बाधित

रिपोर्ट-रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/गरियाबंद?

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

बारिश मे बाढ़ से फिर टापू बनेंगे 65 ग्राम पाराटोला, आखिर कब तक यह दर्द झेलेंगे राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्रामीण

मैनपुर-करोड़ो रूपए की लागत से दो वर्ष पहले राजापड़ाव से गौरगांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क का निर्माण किया गया है लेकिन इस 22 किमी सड़क मार्ग मे चार प्रमुख नदी नाले अड़गड़ी, जरहीडीह, शोभा एवं बाघ नदी मे पुल निर्माण नही किये जाने के कारण गुरूवार और आज शुक्रवार को हुए बारिश के चलते अड़गड़ी नदी मे बाढ़ आ जाने के कारण व पानी के तेज बहाव के चलते घंटो आवागमन बाधित रहा अब बारिश प्रारंभ होते ही गौरगांव क्षेत्र के सड़क मे यह स्थिति आये दिन देखने को मिलेगी, इस क्षेत्र की जनता आखिर कब तक पुल पुलिया के अभाव मे यह मुश्किल व परेशानी झेलेंगे इस समस्या का कब समाधान होगा बताने वाला कोई नही है जिससे इस क्षेत्र के हजारो लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

 

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

मिली जानकारी के अनुसार राजापडाव से गौरगांव तक 22 किलोमीटर पक्की सडक का निर्माण कार्य दो वर्ष पहले 1480.36 लाख रूपये की लागत से किया गया है लेकिन दुसरी ओर इस सडक में स्थित प्रमुख नदी अडगडी, जरहीडीह, शोभा, बाघनाला में पुल निर्माण नही किये जाने से बारिश होते ही इस क्षेत्र. के 65 से ज्यादा पाराटोला गांवो का सम्पर्क तहसील मुख्यालय मैनपुर से टुट जाता है बारिश के इन दिनो मे नदी में बाड के चलते ग्रामीणो का आना जाना कई दिनो तक थम जाता है और तो और यह सडक क्षेत्र के प्रमुख सडको में माना जाता है यह सीधे छत्तीसगढ को ओडिसा प्रदेश से जोडती है और प्रतिदिन हजारो लोगो का इस मार्ग से आना जाना लगा रहता है सरकार ने भारी भरकम बजट खर्च कर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडक का तो निर्माण करा दिया है लेकिन पुल पुलिया का निर्माण कार्य नही करवाने से करोडो की सडक औचित्य हीन नजर आती है क्षेत्र के लोगो का कहना है सडक निर्माण से पहले क्षेत्र की जनता पुल पुलिया निर्माण की मांग प्राथमिकता के साथ करवाने की माग किया था लेकिन ग्रामीणो के इस महत्वूर्पण मांगो को दरकिनार कर सिर्फ सडक का निर्माण किया जाना और पुल पुलिया का निर्माण नही किया जाना समझ से परे है पुल पुलिया के निर्माण नही किये जाने से सडक निर्माण का लाभ बारिश के दिनो में नही मिल पाता है क्योंकि बारिश के दिनों मे पुल पुलिया के आभाव मे फिर राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के लगभग 65 से ज्यादा ग्राम पारा टोला टापू मे तब्दील हो जायेगे ।

 

 

आठ ग्राम पंचायत के ग्रामीणो ने पुल निर्माण को लेकर लगाई गुहार

 

राजापडाव गौरगांव क्षेत्र के प्रमुख नागरिक मनोज मिश्रा, मयाराम नेताम, दलशू राम नेताम, धन्नु मरकाम, पिन्टु तिवारी, पुरन मेश्राम, ग्राम पंचायत शोभा के सरपंच रमुलाबाई मरकाम, ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कृष्णकुमार, ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच भानबाई नेताम, ग्राम पंचायत गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम, ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच सखाराम मरकाम, ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील कुमार मरकाम, ग्राम पंचायत भुतबेड़ा के सरपंच अजय कुमार नेताम, ग्राम पंचायत कुचेंग़ा के सरपंच कृष्णाबाई नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम सहित आठ ग्राम पंचायत क्षेत्रो के हजारो ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से गुहार लगाई है कि राजापडाव से गौरगांव तक प्रमुख नदी नाला अडगडी , शोभा, बाघनाला,गरहानाला में पुल पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जाये।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!