
बस्ता मुक्त विद्यालय रूनिया डीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी गुजरात के एजूटर ऐप में वास्तविक नायक बने
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/विश्रामपुर -बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह के सीमांचल त्रिपाठी गुजरात के एजुटर ऐप्प में वास्तविक नायक बने गुजरात के एजुटर ऐप्प में वास्तविक नायक रूप मे चयनित किए।
जानकारी के अनुसार कोरोना काल में विभिन्न प्रकार के नवाचारों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी को गुजरात के एजुटर ऐप्प में वास्तविक नायक के रूप में गत दिनों स्थान मिला। श्री त्रिपाठी ने हमारे संवाददाता से बताया कि उनके द्वारा बच्चों को कोरोना काल के दौरान सतत रूप से शिक्षा से जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन कक्षा, मोहल्ला कक्षा, लाउडस्पीकर कक्षा के साथ-साथ मिस कॉल गुरुजी जैसे नवाचार के माध्यम से जोड़े रखने का प्रयास किया गया, जिसके कारण गुजरात के एजुटर एप्प फ्री टू यूज ओपन प्लेटफार्म में उन्हें वास्तविक नायक के रुप मे स्थान मिला। यह ऐप्प दुनियाभर के शिक्षक व छात्रों को आपस मे जोड़कर उनके निर्बाध रूप से शिक्षण व सीखने मे आवश्यक उपकरण प्रदान करने का कार्य करता है, सीखने-सीखाने हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। एजुटर एप्प के द्वारा श्री त्रिपाठी को इस ऐप्प में स्थान दिए जाकर उनके कार्यो को फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया में अपलोड किए गए हैं। उनके इस ऐप्प में चयन होने से साथी शिक्षकों में हर्ष है और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तो वहीं श्री त्रिपाठी द्वारा एजुटर एप्प से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारी व साथी शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]