
भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्तर मण्डल की ओर से वृक्षारोपण
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक जन्म दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा अनेकों कार्यक्रम तय किया गया है, इस तारतम्य में 1 जुलाई से 6 जुलाई तक मण्डलों में युवा मोर्चा के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम बस्तर मण्डल के लामकेर शक्ति केन्द्र एंव रोतमा पंचायत के बागबाहार के स्कूल भवन प्रागंण में 05/07/21 को (ग्राम पंचायत सालेमेटा-2 पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे।
बस्तर भाजपा मण्डल अध्यक्ष उदबोराम नाग जी ( जनपद उपाध्यक्ष भाजयुमो महामंत्री मोहन मोर्य ,रमेश ठाकुर)
नरेन्द्र जोशी भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष बस्तर राकेश ठाकुर,
दयाराम बघेल भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष,
हिडमो राम मण्डावी भाजयुमो प्रशिक्षण प्रमुख
हरिश कश्यप पूर्व सरपंच सदस्य,
बबलू कश्यप सरपंच रोतमा ,
के एम साहनी,
पुरषोत्तम कश्यप भाजयमो,
सोमारू राम बघेल,
भिकारी नाग गागडा राम,मेघनाथ ,मुना कश्यप,सुदंर कश्यप,गंगाधर,हरिराम मोहन सिंह चौरसिया मीठूराम,घनोराम, एंव अन्य ग्रामीणो के उपस्थिति मे सम्पन किया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]