छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज के यहाँ से मिलेंगे नि:शुल्क पास, तिथियां निर्धारित

प्रभा आनंद सिंह यादव ब्यूरो चीफ सरगुजा

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज के 12, 14, 15 और 16 मार्च को खेले जाने वाले मैच के पास नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे। ये पास मीडिया प्रतिनिधियों, पुरस्कार विजेताओं, मंत्रालय, संचालनालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सशस्त्र सेवा के जवानों, कक्षा 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को एक-एक मैच निःशुल्क देखने के लिए वितरित किये जायेंगे। इन सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर मीडिया प्रतिनिधियों को 12 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए निःशुल्क पास दिए जाएंगे। मीडिया प्रतिनिधि इस मैच का पास संयुक्त संचालक जनसम्पर्क विभाग श्री पंकज गुप्ता से मैच तिथि की सुबह 10:30 बजे से नि:शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। इसी तरह 14 मार्च को श्रीलंका लीजेंड्स और इंग्लैड लीजेंड्स मैच के लिए 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों के पुरस्कार विजेता रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के ऑफिस एवं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव से मैच तिथि की सुबह 10:30 बजे से नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

15 मार्च को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के मैच के लिए मंत्रालय, संचालनालय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारी-कर्मचारी, प्रोटोकॉल रायपुर कलेक्टोरेट एवं रायपुर स्मार्ट सीटी लि. के ऑफिस से मैच तिथि की सुबह 10:30 बजे से नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 16 मार्च को इंग्लैण्ड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए सशस्त्र सेवा के जवान आर्मी कैंटीन डुंगाजी कॉलोनी से मैच तिथि की सुबह 10:30 बजे से नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकेंगे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!