छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाराज्य

दंतेवाड़ा : स्वास्थ्य जांच दल की कार्यवाही : शुभम औषधालय को किया सील

दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.शर्मा द्वारा जिला नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट के नेतृत्व में 04 सदस्य दल का गठन कर जिले के समस्त क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब के निरीक्षण के निर्देश दिये है।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

उक्त तारतम्य में आज जांच दल द्वारा दन्तेवाड़ा के शुभम औषधालय मांझीपदर का औचक निरीक्षण किया गया। क्लीनिक में नर्सिंग होम एक्ट के तहत् मेडिसीन का रिकार्ड उपलब्ध नहीं होना, अधिकार क्षेत्र से बाहर मेडिसीन की उपलब्धता एवं क्लीनिक में पीछे 02 कक्ष बनाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा था। उक्त कार्य नर्सिंग होम एक्ट के विरूद्ध पाया गया तत् पश्चात जांच दल द्वारा पंचनामा कर शुभम औषधालय मांझीपदर को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश तक सील किया गया है, तथा उक्त औषधालय की विधिवत जांच की जा रही है।

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!