छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

ब्लॉक इकाई उदयपुर  के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के ब्लॉक प्रमुखों ने 3 सितंबर को आंदोलन में जाने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उदयपुर को ज्ञापन

ब्लॉक इकाई उदयपुर  के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के ब्लॉक प्रमुखों ने 3 सितंबर को आंदोलन में जाने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उदयपुर को ज्ञापन

 

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ब्यूरो चीफ/सरगुजा//  आज  1 सितंबर को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई के द्वारा 16% डी.ए. के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार शासन को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से अपने मांगों को लेकर अवगत कराता रहा है , मगर शासन स्तर पर आज तक इस विषय पर कोई संज्ञान नही लिया गया। जिसके कारण प्रदेश स्तर पर आंदोलन के 5 वें चरण 3 सितंबर को क़लम रख मशाल उठा के नारों के साथ एक दिवसीय पूरे प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगी । इस आंदोलन में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर अधिकारी मिलकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी आवाज बुलंद करेंगे । जिसके सफल कार्यक्रम के लिये आज ब्लॉक इकाई उदयपुर से हर विभाग के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के ब्लॉक प्रमुखों ने 3 सितंबर को आंदोलन में जाने के लिये मिलकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उदयपुर को ज्ञापन दिए ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखराम यादव , देवपति राम रवि, शांतिलाल बड़ा , नानसाय मिंज, नोहार साय आयाम, प्रमोद सिंह अमरनाथ राजवाड़े आदि सभी विभागों के ब्लॉक अध्यक्षों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!