
ग्राम पंचायत गिरीला बुन्दापारा प्राथमिक शाला कोण्डागांव के दो शिक्षक पर धर्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने एवं बच्चे के साथ मारपीट किय जाने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज बस्तर थान को ज्ञापन सौंपा
बस्तर से मोहन सिंह चौरसिया की रिपोर्ट/ ग्राम पंचायत गिरीला बुन्दापारा प्राथमिक शाला कोण्डागांव के दो शिक्षक पर धर्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने एवं बच्चे के साथ मारपीट किय जाने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज बस्तर थान को ज्ञापन सौंपा।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत गिरीला बुन्दापारा प्राथमिक शाला कोण्डागांव में दो किश्चन शिक्षक द्वारा बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के बारे में गलत ज्ञान देकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है । बच्चों से धर्म विरोध की प्रश्न पुछे गये तथा जो बच्चे भगवान श्री कृष्ण जी के उपवास रखें थे उन्हे पुछकर उनकी बेदम पिटाई की गई है । उन दोनों शिक्षक के इस कृप्य से सम्पूर्ण हिन्दु धर्म आहत हुआ है साथ ही साथ समाज में एक गलत संदेश पहुं रहा है । उक्त शिक्षकों द्वारा किया गया यह कृत्य मारतीय दण्ड विधान के अधीन अपराध है और इस संबंध में विश्व हिन्दु परिषद् बजरंगदल बस्तर द्वारा मांग किया गया है कि आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफतार किया जाये , एवं सथ ही साथ शिक्षा विभाग में भी इस संबंध में जांच रिपोर्ट भेजी जाकर ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने की कार्यवाही की जावे । ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर संयोजक सिकंदर कश्यप गौ रक्षा प्रमुख दिनेश बघेल सेवा प्रमुख मानसाय बघेल तरुण गोस्वामी अभिषेक रामलाल दिनेश सागर गोंचा भोलेनाथ देवा आदि।