
Advance Tutorial कृषि कोचिंग में CGPAT का नया बैच 7 नवंबर से प्रारम्भ हो रहा है। एवम् दूसरा बैच 10 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। जिसमे सभी विद्यार्थियों को निशुल्क नोट्स दिया जाएगा
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के प्रतिष्ठित Advance Tutorial Agriculture institute पिछले 7 वर्षों से विद्यार्थियों को अपनी सेवा दे रही है। संस्थान तथा शिक्षकों की लगन शीलता के कारण प्रतिवर्ष हमारे संस्थान के छात्र छात्रा संस्थान के साथ अपनी लगन और शिक्षकों की दिशा निर्देश के अनुरूप अध्ययन कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। संस्थान के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन शीलता के कारण हमारी संस्थान आज छत्तीसगढ़ में एक अपना अलग पहचान बना रही है। जिससे सभी विद्यार्थी एवम् अभिभावक संस्था से बहुत खुश हैं।
Advance tutorial कृषि कोचिंग अम्बिकापुर का CGPAT परिणाम ऐतिहासिक रहा।
CGPAT में Advance tutorial में अध्ययनरत छात्रों का CGPAT के Government सीट पर 95% छात्रों का चयन हुआ / 2021 में CGPAT में सबसे अधिक सेलेक्शन देने वाली छत्तीसगढ़ की एक मात्र संस्था रही।