
महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं से की अभद्र व्यवहार फेल करने की दी गयी धमकी साथ में चरित्रहीन का आरोप भी लगाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं से की अभद्र व्यवहार फेल करने की दी गयी धमकी साथ में चरित्रहीन का आरोप भी लगाया।
शासकीय लरंगसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनुनगंज के प्राचार्य डॉ. आर बी सोनवानी के पास प्रोफेसर को बुलाने हेतु आवेदन के लिए छात्राएं गए, तो प्राचार्य ने प्रोफेसर के खिलाफ ही आवेदन लिखने को कहा और छात्राएं को कहा की जो मैं बोलूंगा वो लिखो नही तो मैं आवेदन नही लूंगा तो छात्राएं ने जब प्रोफेसर के खिलाफ आवेदन लिखने से मना किया तो प्राचार्य के द्वारा धमकी दी गयी कि परीक्षा में फेंल कर दूंगा, और तुम्हारा भविष्य को खराब कर दूंगा की धमकी दी गयी ओर छात्राएं के ऊपर चरित्रहीन का आरोप भी लगाया गया जिसे छात्राएं ने थाना में जाकर प्राचार्य के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की गयी। पहले भी प्राचार्य के द्वारा छात्राएं के साथ डांस/ ठुमके की वीडियो वायरल हुई थी