
मैनपुर : तेज रफ्तार मोटर सायकल पेड से टकराई युवक की मौत ।
मैनपुर एक बार फिर नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी खून से रंग गया, घटना शुक्रवार रात 08 बजे की आसपास की बताई गई है, कि एक युवक मोटर सायलक से अपने घर साल्हेभाठ लौट रहा था कि तेज गति मोटर सायकल पेड से टकरा गया जिससे युवक की मौत हो गई, थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार साल्हेभाठ गोपालपुर निवासी डोमार नेताम पिता भवन नेताम उम्र 22 वर्ष मोटर सा थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार साल्हेभाठ गोपालपुर निवासी डोमार नेताम पिता भवन नेताम उम्र 22 वर्ष मोटर सायकल से कामेपुर से अपने घर साल्हेभाठ लौट रहा था तेज मोटर सायकल अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गया, जिससे युवक की मौत हो गई, युवक हेलमेट नही लगाया था, आज शनिवार को युवक की शव का पोस्टमार्डम कर परिजनाें को सौप दिया गया, मैनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]