छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

Surjpur News : पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग।
हर सर हेलमेट के तहत आमजनता को हेलमेट के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश।
लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने की प्रभारियों को सख्त हिदायत।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में थाना-चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। लंबी चली इस मीटिंग में थाना-चौकी प्रभारियों से लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत की विस्तृत जानकारी ली और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने जरूरी कदम उठाए, सक्रियता के साथ पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त की जाए, महिला तथा बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं उत्कृष्ट विवेचना करने, चिटफण्ड के लंबित मामलों की नियमित जांच एवं आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने, वर्ष के समाप्ति में अधिक से अधिक लंबित मामलों का निराकरण किया जाए और यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाए की निराकरण में विवेचना का स्तर उत्कृष्ट रहे। फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना करने, सड़क दुर्घटना को कम करने, यातायात नियमों के प्रति आमजनता को जागरूक करने के साथ ही नियमों की अनदेखी पर कार्यवाही करने एवं जरूरतमंद आमजनता को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े व कम्बल जनसहयोग से वितरण करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना में हेड इन्जुरी से ज्यादातर मृत्यु होती है इसे रोकने के लिए हर सर हेलमेट के प्रति आमजनता को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

Surjpur Breking News : पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या, प्रभारियों को दिए जल्द निराकरण के निर्देश।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटना की मॉनिटरिंग, दुर्घटना की वजह एवं सड़क हादसे पर रोक लगाने संबंधी जानकारी आईरेड पोर्टल पर अनिवार्य रूप अपलोड करने, गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक कर दस्तयाब किए जाने, स्थाई वारंटों की तामीली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को नियमित तौर पर ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग करने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कराने, अंतर्राज्जीय चेकपोस्ट पर कड़ी जांच करते हुए निगरानी रखने, शहर व प्रमुख चौक-चौहारों में पुलिस की मौजूदगी शाम-रात्रि के समय सुनिश्चित कराने, शिकायत-समस्या लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उसका निराकरण किए जाने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में चलित थाना, ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों का मौके पर निराकरण करते हुए वर्तमान समय में हो रहे धोखाधड़ी से आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाई जाए, अवैध कार्याे में लिप्त लोगों की सूचना देने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत किए जाए ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।

Raipur Breking News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज,आर.ओ. और ए. आर. ओ. की ट्रेनिंग सम्पन्न

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Raipur Breking News: बाबा गुरू घासीदास के बताये सदमार्ग पर चलकर हमें आगे बढ़ने की जरूरत – डॉ शिव कुमार डहरिया
Raipur Breking News: हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन पुन, शुरू करने मनरेगा आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को जारी किया परिपत्र।
Raipur Breking News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज,आर.ओ. और ए. आर. ओ. की ट्रेनिंग सम्पन्न

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!