Uncategorized

समाज कल्याण विभाग द्वारा दो लोगो को दी गई बैटरी चलित ट्रायसायकल

कोण्डागांव : समाज कल्याण विभाग द्वारा दो लोगो को दी गई बैटरी चलित ट्रायसायकल

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

ट्रायसायकल मिलने से चेतन अब प्रतिदिन जा सकेंगेें कार्यालय

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

27 जनवरी को समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनो को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिसके तहत् दो हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान की गई।
    इसके तहत् विकासखण्ड कोण्डागांव के ग्राम पंचायत गिरोला के निवासी तथा गिरोला लैम्पस में लिपिक पद पर कार्यरत 40 वर्षीय चेतन कुमार दीवान को ट्रायसायकल प्रदान की गई। चेतन का कुछ वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना में स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर चोटों के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गये थे एवं परिवार का भरण पोषण करने में उन्हे कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। वे स्वंय कार्यालय जाने में असमर्थ हो गये थे ऐसे में बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने से अब वे आत्मनिर्भर महसूस कर रहें है। वे अपने कार्यालय में स्वंय जाकर कार्य करने में सक्षम हो गये है। ट्रायसायकल के लिए उन्होने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
    ग्राम पंचायत सिरसीकलार निवासी घनश्याम मण्डावी को भी विभाग द्वारा बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया गया। जिससे अब वे आत्मनिर्भर महसूस कर रहें है। उनका पूर्व से व्यवसाय करने के इच्छा थी परंन्तु अपनी असमर्थता के कारण वे व्यवसाय करने में असमर्थ थे। ट्रायसायकल मिलने से अब उन्होने रोजगार के लिए नये व्यवसाय प्रारंभ करने की बात कही। उन्होने कहा कि ट्रायसायकल मिलने से अब वे आत्मनिर्भर हो सकेेंगें तथा अलग-अलग स्थानो में  जाकर भी व्यवसाय कर सकेंगे। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ललिता लकड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राहियों के परिजन उपस्थित रहेे।
शहीद दिवस पर मौन घारण आज

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!