ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

जब प्रियंका गांधी बोलीं- मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा, देखें वीडियो

जब प्रियंका गांधी बोलीं- मैं अपने भाई के लिए जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी दम खम से जुटी हैं। नेतागण एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। प्रियंका ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं। मेरा भाई भी मेरे लिए जान दे सकता है तो विवाद कौन सा?

पंजाब के कोटकपुरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कहा- ‘योगी जी के मन में विवाद है लगता है। बीजेपी में जो विवाद है उसकी वजह से कह रहे हैं। जो उनके बीच, मोदी जी और अमित शाह के बीच विवाद चल रहा है।’ पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने ये बातें कहीं।

उत्तराखंड की टिहरी में गत शनिवार को नसभा के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है। थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की आवश्यकता नही पड़ेगी। उन्होंने जनता से कहा कि इसलिए क्यों उस डूबते हुए जहाज में बैठेंगे। डूबते हुए जहाज में नहीं बैठना चाहिए। उसको उसके हाल में छोड़ देना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ यही नहीं रुके। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी कर दिया। जिसमें उन्होंने लिखा- भाई बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी।

Ambikapur News : कोरोना टीकाकरण पर आधारित शार्ट फिल्म “चिराग” सभी को कर रही है जागरूक – 24 घटों में 46.82 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक…

UP Election 2022 Live: मुख्यमंत्री बघेल ने काली मठिया मंदिर का दर्शन कर कानपुर की गोविंदनगर समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क की शुरुआत की।

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!