
गौ सेवा प्रेरणा संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा भव्य भण्डारण कर प्रसाद वितरण किया गया।
आत्मानन्द गंगा दिनांक 06/03/2022. महिला दिवस. जिसकी मुख्य अतिथि पदम भूषण से सम्मानित फूलबासन दीदी एवं पार्षद सरिता आकाश दूबे जी थी।जो की 108 महिलाओं का सम्मान किया गया जो कि कृषक ,गौ सेवक, थी एवं गौ सेवा प्रेरणा संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा भव्य भण्डारण कर प्रसाद वितरण किया गया और इस कार्यक्रम में. 300. महिलाओं ने भाग लिया 7. मार्च से आनलाईन भागवत प्रारंभ होगा।।
संस्कृत विद्यामण्डलम् आगामी सत्र से शुरू करेगा चार विषयों में रोजगार मूलक डिप्लोमा पाठ्यक्रम
आयोजक समितियां श्रेष्ठ देशी गौ पन्चगब्य अनुसंधान संस्थान रायपुर,ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर,समर्थ जन कल्याण समिति,एग्रोटेक सोसायटी रायपुर,भारतीय गौवंश रक्षण सर्वधन परिषद छत्तीसगढ़ गौ सेवा प्रेरणा संगठन रायपुर छत्तीसगढ़ एवं समस्त गौ भक्त पुरे नगर निगम क्षेत्र में गौ वंश की सेवा रक्षा और सहायता करने हेतु सभी 75 वार्डों में 5/5 गौ रक्षक नियुक्त करने का संकल्प लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में मंत्रीगणों के लिए बनने वाले 12 कक्षों का शिलान्यास
संरक्षक मन्मथ शर्मा,एस पी साहू,जया द्विवैदी,प्रेम सिंघानिया,एस आर वर्मा,रेणु गोस्वामी,राकेश कुरै,अशोक कुमार पुलस्त,घनश्याम नन्दनवार,शुभम् जांगड़े,रोशन साहू एवं अन्य सभी गौ सेवक सामिल हुए।
निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों की शैक्षणिक क्षमता को किया जाएगा अपग्रेड।