
Ambikapur News : भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुज़ा ने की स्वास्थ मंत्री टी. एस.सिंहदेव का पुतला दहन……..
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुज़ा ने की स्वास्थ मंत्री टी. एस.सिंहदेव का पुतला दहन……..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुज़ा द्वारा सरगुज़ा के अस्पतालों की लचर व्यवस्था को लेकर स्थानीय घड़ी चौक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का पुतला दहन किया गया । विदित हो कि अम्बिकापुर में सरगुज़ा संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल स्थित है। लम्बे समय से यहाँ के विधायक टी.एस. सिंहदेव हैं एवं अब वे प्रदेश से स्वास्थ्य मंत्री हैं । उनकी उदासीनता की वजह से यहाँ के अस्पतालों में क्षेत्र की जनता को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता में बेहद आक्रोशीत हैl फ़िलहाल में ही लखनपुर का मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक 7 वर्षीय बच्ची को समय पर उचित इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गयी एवं उसकी मौत उपरांत भी शव वाहन ना मिलने से उसके पिता को उसका शव अपने कंधे पर लेकर जाना पड़ा जिसकी आलोचना पूरे क्षेत्र में हो रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा सरगुज़ा के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया है ।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा की ये बहुत ही शर्मनाक है की जहा के विधायक स्वास्थ मंत्री है और इस प्रकार की लचर व्यवस्था देखने को मिलना मंत्री जी को इस व्यथा को उस बच्ची के पिता से पूछनी चाहिए। उनकी उदासीनता की वजह से यहाँ के अस्पतालों में क्षेत्र की जनता को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है । भाजयुमो जिला महामंत्री संजीव वर्मा ने कहा की मौत उपरांत शव वाहन ना मिलने से उसके पिता को उसका शव अपने को कंधे में रखकर 10किमी चलना कांग्रेस सरकार की व्यवस्था को दर्शाता है। यहाँ के विधायक टी.एस. सिंहदेव हैं एवं अब वे प्रदेश से स्वास्थ्य मंत्री हैं । जिला महामंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने कहा की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे में नाकाम है स्वास्थ विभाग में तो अव्यवस्था का आलम पूर्व में भी नवजात शिशु के मृत्यु का मामला प्रकाश में आया था और फिर विभाग की लापरवाही की वजह से बच्ची का जान जाना और पिता द्वारा अपनी बच्ची की शव को पैदल 10 किमी जाना शर्मनाक है। स्वास्थ मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस दौरान जिला मंत्री विकाश पांडेय,नगर महामंत्री दीपक सिंह तोमर ,सर्वेश तिवारी,शरद सिन्हा, रोचक गुप्ता, शानु कश्यप,विकाश शुक्ला, वीर सोनी,नितिन गुप्ता,हर्ष जायसवाल, अनुराग शुक्ला,निशांत सिंह, धीरज सिंह,श्रीधर केशरी, अनीश सिंह,गोलू यादव,विवेक सिंह,अंकित तिर्की, रवि सोनी, ऋषु अम्बाष्ट,मोंटी यादव,अभिषेक तिवारी,अभिजीत पांडे,अमनदीप सिंह,अभिजीत तिवारी,अरविंद सिंह,विक्की यादव, परमेश मिश्रा,रोनी मिश्रा,हिमांशु सिंह सेंगर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।