
आपदा में भी राजनीतिक अवसर बना रही भाजपा : आयुष अग्रवाल
भाजपा पार्टी का धरना इस आपदा में घोर निंदनीय है । लोग एक दूसरी की जान बचाने में लगे है ऐसी आपदा में भारतीय जनता पार्टी लोगों की सहायता करना छोड़ धरना प्रदर्शन कर रही है जो निंदनीय और शर्मनाक है ।
आज का धरना मोदी की विफलता को राज्यसरकार पर मढ़ने की साजिश
मोदी पर लगी कालिख को पोंछने की एक कोशिश है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पूरे प्रदेश में हर आयु के लोगों के लिए वैक्सीन मुफ़्त कर एक मिसाल पेश की है ।यह असली टिका उत्सव है , ना ही केंद्र सरकार जैसे उत्सव के नाम पे ढोंग । जो सरकार 15 लाख का वादा कर के आयी थी आज वो 400 का वैक्सीन फ़्री नहीं दे पा रही है यह केंद्र सरकार और मोदीजी की विफलता को दर्शाता है ।।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…..