छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाताजा ख़बरेंराज्यस्वास्थ्य

कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण-1 मई से, अंत्योदय कार्डधारी परिवारों के 18 साल से अधिक आयु वाले सदस्यों को लगेगा कोविड टीका, एक मई को अपरान्ह- 3 बजे से 9 केंद्रों में प्रारंभ होगा टीकाकरण, कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी के लिए दिए निर्देश,

छत्तीसगढ़कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण-1 मई से, अंत्योदय कार्डधारी परिवारों के 18 साल से अधिक आयु वाले सदस्यों को लगेगा कोविड टीका, एक मई को अपरान्ह- 3 बजे से 9 केंद्रों में प्रारंभ होगा टीकाकरण, कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी के लिए दिए निर्देश,

           …. मिल्खा सिंह ज्ञानी की  खास रिपोर्ट  …….

जाजगीर-चांपा जिले में एक मई से- 18 वर्ष से अधिक उम्र के अंत्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों को जिले के- 9 केन्द्रों में कोविड के टीके लगाए जाएंगे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड टीकाकरण से संबंधित अधिकारियों की बैठक में कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार जरूरतमंद अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों के- 18 साल से अधिक आयु के सदस्यों का टीकाकरण शनिवार एक मई से प्रारंभ होगा। उसके बाद बीपीएल कार्डधारियों को और अंत में अन्य वर्गों के लोगों को कोरोना के टीके लगाया जाएंगे।
इसके साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का टीकाकरण भी साथ साथ जारी रहेगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

उन्होंनेने बताया कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए 1 मई दोपहर 3 बजे से 9 केंद्रों में टीकाकरण प्रारंभ होगा। एक टीकाकरण केंद्र में एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। हितग्राही को अंत्योदय राशन कार्ड, जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होना होगा। अभी केवल अंत्योदय परिवार के सदस्यों को टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं।

9 सेंटर्स जहां टीके लगेंगे –

विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह, मालखरौदा, बलौदा के ग्राम जर्वे, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम धुरकोट, अकलतरा के ग्राम दलहा पोड़ी, पामगढ़ के ग्राम भैंसो, जैजैपुर के ग्राम हसौद, सक्ती के ग्राम पोर्था और डभरा के ग्राम सपोस में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाए

कलेक्टरने सीएमएचओ डॉ एस सी बंजारे से कहा कि सभी सेंटर्स में वैक्सीनेटर टीम और वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाएं। टीकाकरण संबंधी आवश्यक तैयारी एवं पूर्व सूचना सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराएं।

जिला पंचायत सीईओ से कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के टीकाकरण के लिए संबंधित क्षेत्र के जनपद सीईओ सहयोग करेंगे। खाद्य अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों की सूची उपलब्ध करवाएंगे। सूची के अनुसार ही टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर ने एएसपी श्री संजय महादेवा से कहा कि टीकाकरण केंद्रों में कानून व्यवस्था संबंधी तैयारी सुनिश्चित करे

बैठक मेंएडीएम श्रीमती लीना कोसम, टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री करूण डहरिया, सहायक नोडल अधिकारी श्री पुष्पेंद्र लहरे, डिप्टी कलेक्टर श्री के एस पैकरा, जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर उपस्थित थे।

News Desk

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!