

गरियाबंद : इस कोरोना के भयंकर प्रकोप से बचने के लिए लोगों से भावार्थ अपील करते हुए एनएसयूआई के प्रेम नागेश ने कहा बिना वजह घर से न निकलें, हमेशा मास्क पहनें, सैनिटाइजर से अपने परिवार को सेनेटाइज करें, साबुन से 8-10 बार हाथ धोएं व इस वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप से कई लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा,कई लोगों के परिवार तबाह हुए, अपनी परिवार की महत्ता को जानें, कई परिवार ऐसे हैं जो घर के जिम्मेदार सदस्य थे जिनके लापरवाही की वजह से जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई जिससे बच्चे,पत्नी, माता-पिता सड़क पे आ गए और घर उजड़ गया । राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें । आम जनता से कहा कि जिसका उम्र 45 के पार हैं वे अप्रैल माह में ही टीका लगावा लें कोरोना गाइडलाइन में संसोधन किया गया जिससे 18 उम्र से लेकर सभी युवा साथियों को भी टीका का लाभ दिया गया । टीका संबंधित अफवाहों पर ध्यान न दें । मानवता का परिचय देते हुए डॉक्टर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें शासन के गाईडलाइन ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]


 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









