
रिपोर्ट-रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/ गरियाबंद?/गरियाबंद- इस वक्त की बड़ी खबर गरियाबंद जिले से फिंगेश्वर वन विभाग के ग्राम खैरझिटी में वन्यप्राणी तेंदुआ द्वारा 1 बछड़े को हमला करके मृत कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फिंगेश्वर वन विभाग के क्षेत्र में आने वाले ग्राम खैरझिटी में रात्रि के समय वन्यप्राणी तेंदुआ द्वारा मालिक कृष्ण गोपाल गन्ना बाडी वाले का गाय के एक छोटे से बछड़े पर हमला करके फरहार ग्रामीणों में आया दहशत का मौहाल,, वन विभाग फिंगेश्वर द्वारा विभागीय हुई कार्रवाई वन विभाग फिंगेस्वर के बिड गार्ड अगेस्वर साहू ने ग्रामीण व आस पास ग्रामीणों वालो को कहा अलर्ट रहने के लिए ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]