छत्तीसगढ़महासमुंदराज्य

महासमुन्द : जिले में आज तीसरे चरण के टीकाकरण का कार्य निर्धारित 25 केन्द्रों में होगा

अंत्योदय राशनकार्ड धारी परिवार के 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों का किया जा रहा है टीकाकरण

महासमुन्द 04 मई 2021मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में आज पांचवें दिन तीसरे चरण की वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है। महासमुन्द जिले में आज 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य निर्धारित 25 टीकाकरण केंद्रों में प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा। शनिवार 01 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के ऐसे सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाया जा रहा है, जो अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार के सदस्य है।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र महासमुंद के अंतर्गत महासमुंद विकासखंड के हेल्थ वेलनेस संेटर अचानकपुर के टीकाकरण स्थल में ग्राम अचानकपुर, फुसेराडीह एवं बंदोरा, हेल्थ वेलनेस संेटर चिरको के टीकाकरण स्थल में ग्राम चिरको, दर्रीपाली वं सल्हिाभाठा, उपस्वास्थ्य केन्द्र सिरपुर के टीकाकरण सत्र स्थल मंे ग्राम सिरपुर, मरौद एवं गुर्रूडीह, उपस्वास्थ्य केन्द्र लहंगर के टीकाकरण स्थल में ग्राम लहंगर, खड़सा एवं मोहकम, हेल्थ वेलनेस सेंटर रायतुम के टीकाकरण स्थल में ग्राम रायतुम, सिंघनपुर एवं धनगांव के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।
इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागबाहरा विकासखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र सराईपाली के टीकाकरण सत्र स्थल में ग्राम तिलाईदादर, लमकेनी, सम्हर, सराईपाली एवं मोंगरापाली, एच.डब्ल्यू.सी. परसुली के टीकाकरण स्थल में ग्राम भालुकोना, खट्टी, सेनभाठा, अमनपुरी एवं परसुली, एच.डब्ल्यू.सी. कौंसरा के टीकाकरण स्थल में ग्राम सोनदादर, मुड़ागांव, तुपकबोरा, छुईया एवं फिरंगी, उप स्वास्थ्य केन्द्र डोकरपाली के टीकाकरण स्थल में ग्राम टुरीडीह, कलमीदादर, बान्दुमुड़ा एवं डोकरपाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र खुटेरी के टीकाकरण स्थल मेें ग्राम डुमरपाली, खुटेरी, पेन्डा, फुलझर एवं तुषदा के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे।
इसी प्रकार बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बसना विकासखंड के एच.डब्ल्यू.सी. भुकेल के टीकाकरण स्थल में ग्राम पौसरा, जोगीपाली, बड़े टेमरी, छोटे टेमरी एवं डूमरपाली, एच.डब्ल्यू.सी. सिंघनपुर के टीकाकरण स्थल में ग्राम सिंघनपुर, जाटापाली, बोहारपुर, गौरटेक, छुईपाली एवं समलिया, एच.डब्ल्यू.सी. रसोड़ा के टीकाकरण स्थल में ग्राम जिराडबरी, गेर्राभांठा, बरगांव, गढ़पटनी, सुरंगीपाली एवं रसोड़ा, एच.डब्ल्यू.सी. बरगांव के टीकाकरण स्थल मेें ग्राम कोलिहादेवरी, बरगांव, गनेकेरा, गदहाभांठा, बाराडोली, नवागांव एवं सराईपतेरा, एच.डब्ल्यू.सी. नवगेड़ी के टीकाकरण स्थल में ग्राम मिलाराबाद, बिजराभांठा, नवगेड़ी, कोलिहादेवरी, गोहेदादर दुरूगपाली, कलमीदादर, छिपिया एवं खेमड़ा के पात्र हितग्राही टीकाकरण कराएंगे।
इसी प्रकार बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पिथौरा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र सल्डीह के टीकाकरण स्थल में ग्राम पेन्ड्रावन, कटंगतराई, डोडरकसा, नवागांव, भगत देवरी एवं तिलंजनपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर के टीकाकरण स्थल में ग्राम तरेकला, जगदीशपुर, नरसिंहपुर, बरेकेल, तरेकेला एवं पिरदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र भीखापाली के टीकाकरण स्थल में ग्राम भीखापाली, बैतारी, खैरटखुर्द, भटगांव, मोहबा एवं कलमीदादर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बुन्देली के टीकाकरण स्थल में ग्राम बुन्देली, बेलडीह, कोदोपाली, चैकबेड़ा, सुईनारा एवं सोहागपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरदिया खुर्द के टीकाकरण स्थल में ग्राम ठाकुरदिया खुर्द, बरेकेल, खुटेरी, अरण्ड, डिगेघर एवं खपराखोल के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।
सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरायपाली विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ के टीकाकरण स्थल में ग्राम अंतरला, सानपंधी, बिलाईगढ़, कसलबा, बड़ेपंधी, खपरीडीह, खैरमाल, अर्जुन्डा एवं जोगनीपाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र आंवलाचक्का के टीकाकरण स्थल में ग्राम आंवलाचक्का, पोटापारा, बेहरपाली एवं छिर्रापाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र अमरकोट के टीकाकरण स्थल में ग्राम चन्डीभौना, मोहदा, अमरकोट एवं बानीपाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ के टीकाकरण स्थल में ग्राम नवागढ़, दर्राभाठा, बोडेसरा, पलसापाली, पेलागढ़, पोडापाली, कंवरपाली, घेसपाली, परसकोल, दाउगुड़ी एवं छुईया तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र सेमलिया के टीकाकरण स्थल में ग्राम भूथिया, कुल्लुढुडा, कुन्डापाली, मोहगांव, सेमलिया, मुड़पहार, नयागांव, पालीडीह, छिर्राखार, कनपला, कोलिहादेवरी, कलेण्डा, छिबर्रा, गोहेरापाली, राजाडीह एवं जंगलबेड़ा के पात्र हितग्राही टीकाकरण करा सकेंगे।
उन्होंने कहा है कि इन गांवों एवं नगरीय क्षेत्र के 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिक टीकाकरण स्थल में जाकर अपना अंत्योदय राशनकार्ड, आधार कार्ड पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण स्थल पर निर्धारित समय में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करते हुए टीकाकरण कराएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिले के इन टीकाकरण केंद्रों में संबंधित विभाग और स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने जिले के 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र तक के आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार के लोगों से अपील की है कि वे टीकाकरण अवश्य करवाएं एवं समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों को टीकाकरण हेतु सहयोग करें। ज्ञात है कि जिले में 45 वर्षों से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, अतः अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं। अन्य वर्गों के लिए जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!